नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुई बदसलूकी के लिए पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई हैं. दरअसल, पाकिस्तान की एक जेल में बंद कुलभूषण जाधव का परिवार उनसे मिलने पाकिस्तान गया था. जहां पाकिस्तानी सरकार जाधव के परिवार के साथ गलत तरह से पेश आए. पाकिस्तान के इस रवैए से भारत नाराज है. इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के साथ जो बर्ताव किया गया वह द्रोपदी के चीर हरण से कम नहीं है.
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत को अब पाकिस्तान से युद्ध करना चाहिए, पाकिस्तान के 4 टुकड़े कर देने चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि भारत आज ही पाकिस्तान पर हमला कर दे लेकिन भारत को उनके साथ युद्ध की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए. यह मेरा निजी विचार है. आपको बता दें कि बीते सोमवार में कुलभुषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की थी. जहां उनके साथ काफी बदसलूकी की गई.
बीते मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने जाधव मामले में प्रेस कांफ्रेस की थी, जहां MEA प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि जाधव से मिलने के समय पाकिस्तानी अधिकारियों नें जाधव की मां और पत्नी के कपड़े भी बदलवाए, उनके जूते उतरवाए और कुलभूषण जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र भी जमा करा लिया गया. इसके साथ ही जाधव के परिवार को उनके साथ मराठी में भी बात नहीं करने दी गई. वहीं पाकिस्तान ने भारत के लगाए इन आरोपों को खारिज कर है. पाकिस्तान ने सफाई में कहा कि जाधव की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों की वजह से जब्त किए गए क्योंकि उनके अंदर कुछ था जिसकी जांच की जा रही है.
कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी को मुलाकात के लिए पीने पड़े अपमान के घूंट, PAK मीडिया ने कहाकातिल की मां
क्या पाकिस्तानी जेल में कुलभूषण जाधव पर हो रहा है टॉर्चर? गर्दन और सिर पर दिखे चोट के निशान
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…