नई दिल्ली. बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लंदन में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर निशाना साधा है. पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में आयोजित ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर मूड में दिखाई दिए. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी जनता को भाषण नहीं राशन चाहिए.
बीजेपी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- ‘माननीय प्रधानमंत्री महोदय! आपने लंदन के वेस्टमिंस्टर में एक अच्छा भाषण दिया, जो अच्छी तरह से ऑर्केस्ट्रेटेड, कोरियॉग्राफ्ड और स्क्रिप्टेड था. लेकिन भारत की जनता को भाषण नहीं राशन चाहिए, जिसे देने आप में सक्षम हैं. समय समाप्त हो रहा है लेकिन मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं. जय हिन्द!’
उन्होंने ‘राशन नो भाषण’ और ‘इंडिया क्विश्चंश’ हैशटैग के साथ यह ट्वीट किया है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से नाराज नेताओं की लिस्ट में गिने जाते हैं.पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे हैं. हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. शत्रुघ्न सिन्हा के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इन अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने सिन्हा द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं रहने वाला हूं. शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को भी पीएम मोदी पर ट्विटर के जरिए ही तंज कसा था. लोग आपके मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं मार्गदर्शक मंडल का नहीं.
यशवंत सिन्हा के बाद बीजेपी छोड़ने के मसले पर यह बोले शत्रुघ्न सिन्हा
यशवंत सिन्हा ने किया बीजेपी छोड़ने का ऐलान, कहा- मेरा इस पार्टी से कोई संबंध नहीं
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…