रांची. चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रांची पहुंचे थे. लालू से मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव की जमकर तारीफ की. सिन्हा ने कहा कि लालू यादव लोगों के नेता और इस दौरान सिन्हा ने लालू को माटी का लाल तक कह डाला. सिन्हा ने ट्वीट किया कि उन्होंने रांची में आज जन नायक और मिट्टी के लाल लालू यादव से मुलाकात की.
इस दौरान ट्विटर पर उन्होंने बिहार दिवस में नहीं बुलाये जाने पर उनका दर्द झलका. शत्रुघ्न ने लिखा कि एक बार फिर उनके गृह राज्य ने बिहार दिवस पर बिहारी बाबू को नहीं बुलाया. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है. शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा कि बिहार दिवस के मौके पर वो रांची में माटी के लाल, जन नायक और लोकप्रिय नेता लालू जी से मिलने पहुंचे थे. ताकि वो लालू जी को बधाई दे सकें. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं और ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द स्वस्थ हों और दीर्घायु हों. जय बिहार.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद किरणमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के साथ लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. इन नेताओं की मुलाकात से माना जा रहा है कि लालू से मुलाकात के दौरान यूपी और बिहार में महागठबंधन पर चर्चा हो सकती है. वहीं इस मुलाकात को उत्तर प्रदेश और बिहार में इस वक्त महागठबंधन को मजबूत करने की कवायद के तौर पर भी देखा जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यूपी और बिहार में महागठबंधन फिर से बनता है तो इसमें लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका हो सकती है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…