Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना, ‘नोटबंदी सफल होती तो जश्न सरकार नहीं लोग मनाते’

शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना, ‘नोटबंदी सफल होती तो जश्न सरकार नहीं लोग मनाते’

शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट को खूब शेयर किया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने जीएसटी को ठीक से लागू न करने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस्तीफा मांगा है.

Advertisement
  • November 11, 2017 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. किसी भी गंभीर मुद्दे पर केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ बोलते रहने वाले ‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को जहां पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की मांग की है तो बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘नोटबंदी’ पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने लिखा कि इस post ने सोच में डाल दिया।। “अगर ‘नोटबंदी’ से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते!” शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट को खूब शेयर किया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने जीएसटी को ठीक से लागू न करने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस्तीफा मांगा है.

कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न ने कहा था कि नोटबंदी और GST नीम पर चढ़े करेले की तरह हैं. किसी ने शत्रुघ्न से पूछा कि आप अर्थव्यवस्था पर कैसे बोल सकते है? इस पर शत्रुघ्न का जवाब हाजिर था- ‘एक वकील देश की अर्थव्यवस्था चला सकते हैं, एक टीवी एक्ट्रेस HRD (मानव संसाधन मंत्रालय) चला सकती हैं और एक चाय बेचने वाला तो मैं क्यों नहीं?’

शत्रुघ्न सिन्हा जी के इस बयान का कोई तोड़ बीजेपी के प्रवक्ताओं को नहीं मिल रहा है. यहीं कारण है कि वो मीडिया न्यूज़ चैनलों में उनके बयान को गोलमोल बात करके घुमा रहे है और जनता को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं. कालाधन मुद्दे पर पूछे जाने पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि आंकड़ों के बाद ही पता चलेगा कि देश में कितना कालाधन आया. ऐसे केवल हवा में बयानबाजी से इसका रिजल्ट हम नहीं दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जबर्दस्‍ती किसी को हम यह नहीं कह सकते हैं कि आपके पास कालाधन है.

सिद्धू के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP पर साधा निशाना

Tags

Advertisement