Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाजपा सांसद सावित्री फुले बोलीं- सांसद रहूं न रहूं पर आरक्षण से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं

भाजपा सांसद सावित्री फुले बोलीं- सांसद रहूं न रहूं पर आरक्षण से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं

भाजपा सांसद सावित्री फुले ने 'संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ' रैली में कहा कि वे बीजेपी की सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि आरक्षण के मुद्दे पर ये रैली कर रही हैं. उन्होंने इलाहाबाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर भी बात की.

Advertisement
  • April 1, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्री फुले अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई हैं. सावित्री ने लखनऊ में ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ’  रैली की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला किया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि चाहे वे सांसद के पद पर रहें या न रहें लेकिन संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगी. इससे पहले सावित्री संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम के सात रामजी जोड़ने के यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ भी आवाज उठा चुकी हैं.

सावित्री ने राजधानी के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ’ रैली में कहा कि वे भाजपा सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि आरक्षण के मुद्दे पर रैली कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं, दलितों की हत्या हो रही है. इससे ज्यादा आंबेडकर और संविधान का अपमान क्या होगा?’ 

आरक्षण के मुद्दे को लेकर सावित्री फुले पहले भी सरकार की आलोचना कर चुकी हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियां अनुसूचित जाति/ जनजाति के पूरी तरह खिलाफ हैं. वे केंद्र सरकार के आरक्षण खत्म करने की बात के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि सरकार की नीतियों के कारण  एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय खतरे में हैं और इस कारण देश का संविधान और आरक्षण खतरे में आ गया है. ऐसे में आरक्षण को लेकर वे सरकार के खिलाफ जाने से भी नहीं चूकेंगी.

गुजरात: भाजपा सांसद रंजन भट्ट को भ्रष्ट कहने पर पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निलंबित

देश में पहली बार पुणे की सडकों पर लगा टायर किलर, रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने पर फट जाएंगे गाड़ी के टायर

Tags

Advertisement