BJP MP Sadhvi Pragya Nathuram Godse Remark Controversy: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथुराम गोडसे देशभक्त बयान पर संसद में हंगामा मचा हुआ है. गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने वॉकआउट कर दिया. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई नाथुराम गोडसे को देशभक्त कहता है तो भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है.
नई दिल्ली. BJP MP Sadhvi Pragya Nathuram Godse Remark Controversy: भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह के देशभक्त नाथूराम गोडसे बयान की चारों ओर आलोचना होनी पड़ रही है. गुरुवार को संसद में प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. संसदीय कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के सासंदों ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा की और संसद भवन से वॉक आउट कर गए. साध्वी की अपनी पार्टी भाजपा ने भी उनके इस बयान की निंदा की है और उन्हें रक्षा मामलों की समित से बाहर कर दिया है. वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर अपने बयान पर सफाई देने की कोशिश की है.
Congress MPs stage walkout from Lok Sabha amid uproar over BJP MP Pragya Thakur's comments in parliament yesterday, referring to Nathuram Godse as a 'deshbbhakt'. pic.twitter.com/Jj0NLd8Vmi
— ANI (@ANI) November 28, 2019
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha: If someone considers Nathuram Godse as a 'deshbhakt', then our party condemns it. Mahatma Gandhi is an idol for us, he was our guiding light and will remain so. pic.twitter.com/uDBrY28kRq
— ANI (@ANI) November 28, 2019
वहीं इस घमासान के बीच साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट किया कि सत्य यही है कि कल मैने ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस.
BJP MP Pragya Singh Thakur tweets over her reported remark in Parliament yesterday, referring to Nathuram Godse as a 'deshbhakt'. She says that she was misquoted and that she was referring to freedom fighter Udham Singh. pic.twitter.com/PaKtUC0Jlp
— ANI (@ANI) November 28, 2019
मालेगांव ब्लास्ट का है आरोपी
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भाजपा की फायर ब्रांड नेता हैं. प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिगविजय सिंह को करीह साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से हराया था. प्रज्ञा ठाकुर कॉलेज के दिनों में एबीवीपी से जुड़ी रहीं और बाद में आरएसएस की शाखाओं से जुड़ गईं. साध्वी मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते NIA की ओर से चार्जेस हटाने के बाद जमानत पर बाहर चल रही हैं.