नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और गायकी का दमखम दिखा चुके रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो चुकी हैं. उन्होंने भारत सरकार की विवादित योजना अग्निपथ के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनने के लिए ट्रेनिंग ली थी. पिछले साल ही केंद्र सरकार ने काफी विवादों के बीच इस योजना को शुरू किया था जिसके बाद रवि किशन ने अपनी बेटी को इसी योजना के तहत डिफेंस फोर्स में भेजने की इच्छा जताई थी. अब पिता की इच्छा को बेटी ने पूरा कर दिया है जहां इशिता की एक तस्वीर भी सामने आई है.
दरअसल रवि किशन की बेटी जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं जिस परेड में उन्होंने भी हिस्सा लिया था. भाजपा सांसद ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि को ट्विटर पर शेयर भी किया था. एक बार फिर उन्होंने इशिता की तस्वीर को शेयर किया है और उनकी अग्निवीर बनने की बात की पुष्टि की है. बता दें पिछले साल 15 जून को रवि किशन ने ट्वीट किया था कि उनकी बेटी ने उनसे सुबह कहा कि वह अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती है. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो) कहा.
भाजपा सांसद की बेटी इशिता शुक्ला 21 साल की हैं जिनका जन्म 10 फरवरी को जौनपुर में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढाई करने वाली इशिता NCC में कैडेट भी रह चुकी हैं. साल 2022 में उन्होंने एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस सम्मान भी प्राप्त किया था. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन्हें बेस्ट कैडेट के पुरस्कार से नवाजा था. इसके अलावा इशिता को इंडोर शूटिंग और घूमने-फिरने का भी शौक है जिसकी तस्वीरें वह अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इशिता के कुल चार भाई-बहन हैं.