नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. जिसे लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है. दरअसल गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा चल रही थी. इस दौरान बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे. उन्होंने बसपा सांसद के लिए उग्रवादी जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल किया. इस मामले को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने रमेश बिधूड़ी को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. इसके साथ ही स्पीकर ने बीजेपी सांसद को भविष्य में सतर्कता बरतने को भी कहा है. साथ ही दोबारा ऐसी बयानबाजी न करने की हिदायत दी है. कांग्रेस, आप समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि अगर सदस्य के बयान से विपक्ष को दुख पहुंचा है तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं. उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान पर निराशा जाहिर करते हुए सदन की कार्यवाही से उनकी टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया है. उधर, कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा है कि वे पहले ही बीजेपी सांसद के बयान को हटाने की बात कह चुके हैं.
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…