खंडवा. जहां एक ओर कठुआ और उन्नाव गैंगरेप की घटनाओं को लेकर देश गुस्से में उबल रहा है. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ने कठुआ गैंगरेप को लेकर बेतुका बयान दिया है. नंदकुमार सिंह ने कहा कि कठुआ गैंगरेप में पाकिस्तान का हाथ है. नंद कुमार सिंह चौहान मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि कठुआ की घटना में पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा कि वहीं के लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
नंदकुमार सिंह ने कहा कि कठुआ में हमारी एक बेटी का रेप हुआ है. इसके पीछे पाकिस्तान के एजेंटों का हाथ है, ताकि हम लोगों में फूट डाली जा सके. पाकिस्तान के एजेंटों ने भी जय श्री राम के नारे लगाए होंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर में तो 1 फीसदी भी हिन्दू नहीं है. वहां तो बेचारा हिन्दू मुंह भी नहीं खोल पाता. वो क्या नारे लगाएगा.
बता दें कि कि 10 जनवरी को गैंगरेप मृतका परी को उसके गांव से किडनैप गया था. इसके बाद उसे नशे का इंजेक्शन देकर एक हफ्ते तक उसके साथ कई लोगों ने गैंगरेप किया था. बाद में आरोपियों ने बच्ची के सिर को पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी थी. गैंगरेप की इस घटना में पुलिस अधिकारी और एक किशोर भी शामिल था. घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने 17 जनवरी को बच्ची का शव जंगल से बरामद किया. मामले में पुलिस ने सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Photos: आधी रात दिल्ली में इंडिया गेट पर ऐसे हुआ कठुआ- उन्नाव रेप का विरोध
उन्नाव रेप पीड़िता पर बेतुका बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को महिला आयोग का नोटिस
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…