भोपाल. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो खुद जनार्दन मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सांसद जनार्दन मिश्रा एक स्कूल के टॉयलेट को नंगे हाथों से साफ करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सांसद रीवा जिले में स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चला रहे हैं. सांसद महोदय ने रीवा के ग्राम पंचायत भुशुड़ी में जन संपर्क के दौरान प्राथमिक विद्यालय में बंद पड़े शौचालय की सफाई की.
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा जिले के स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत भुशुड़ी में जन सम्पर्क के दौरान प्राथमिक विद्यालय में बंद पड़े शौचालय की सफाई की. सांसद ने ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, स्वच्छ भारत गवर्नमेंट पोर्टल के ट्विटर हैंडल और स्वच्छ भारत ट्विटर हैंडल को टैग किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा टॉयलेट पॉट के अंदर हाथ डालकर साफ कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को सासंद जनार्दन निरीक्षण करने के लिए एक सरकारी स्कूल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने जब बंद पड़े शौचालय को देखा तो बिना किसी ब्रश या उकरण की मदद लिए हाथों से ही उसकी सफाई में जुट गए. यह टॉयलेट मिट्टी भर जाने की वजह से काफी समय से बंद पड़ा था. सोशल मीडिया पर जनार्दन मिश्रा की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया में दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यदि देश के सभी नेता जनार्दन मिश्रा से सीख लें तो देश की तस्वीर ही बदल जाएगी.
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…