नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल को लेकर देश के मुसलमानों को गुमराह करने का काम कर रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक देश के मुस्लिमों, गरीबों और महिलाओं के हित में है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर बनाई गई ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि यह बिल किसी भी धार्मिक स्थल, मस्जिद या फिर कब्रिस्तान को प्रभावित नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि AIMPLB पूरी तरह से निराधार आरोप लगा रहा है कि इस कानून से मस्जिदों और कब्रिस्तानों की संपत्तियां खत्म हो जाएंगी।
इसके साथ ही जगदंबिका पाल ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ओवैसी को अच्छी तरह से पता है कि इस संशोधन में किसी की भी धार्मिक संपत्ति को नहीं छीना जाएगा। ओवैसी सिर्फ व सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही पाल ने वक्फ बिल के खिलाफ जंतर-मंतर और पटना में हो रहे प्रदर्शनों पर कहा कि इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।