दिल्ली: कुर्सी ना मिलने से नाराज हुए BJP सांसद हर्षवर्धन, LG शपथ ग्रहण समारोह में नहीं हुए शामिल

दिल्ली:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज शपथ लेली है। इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के बड़े नेता शामिल हुए। इस बीच शपथग्रहण समारोह से पहले एक अजीब घटना घटित हुई। पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। लेकिन जब उनकों समारोह में बैठने की जगह नहीं मिली तो वो नाराज होकर समारोह छोड़कर चले गए। बताया जा रहा कि बीजेपी सांसद को जिस जगह बैठाया जा रहा था उससे वो संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद व्यवस्था में तैनात अधिकारी उनको मनाते भी दिखे लेकिन वो निकल गए।

विनय कुमार सक्सेना ने ली शपथ

बता दें कि विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। इस मौके पर विनय कुमार सक्सेना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह एलजी की तरह नहीं बल्कि स्थानीय अभिभावक के तौर पर काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह राज निवास में नहीं बल्कि सड़कों पर ज्यादा उतरेंगे। वायु प्रदूषण को कम करने का काम करेंगे।

सभी धर्म के लोग एक हैं

विनय सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों में काफी खून बहा है दंगे हो चुके हैं। मैं कहता हूं कि सभी धर्मों के लोग एक हैं, एक दूसरे के साथ सद्भाव से रहते हैं। मेरा सपना दिल्ली को खुशियों का शहर बनाना है। यहां एक बड़ा वर्ग असंगठित क्षेत्र के लिए काम करता है, उनकी बेहतरी के लिए काम करना पड़ता है।

कई दिग्गज रहे मौजूद

इससे पहले बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज निवास में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद मनोज तिवारी, कई मंत्री, विधायक और बड़ी संख्या में नौकरशाह भी मौजूद थे।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

Delhi LG oath ceremonyDelhi New LGDelhi NewsDr Harsh Vardhan walked outHarsh VardhanVinai Kumar SaxenaVinai Kumar Saxena Oath Ceremonyडॉ हर्षवर्धनडॉ हर्षवर्धन वापस लौटेदिल्ली एलजीदिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेनादिल्ली एलजी शपथ ग्रहण समारोह
विज्ञापन