नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा इस समय सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सर्वोच्च न्यायालय 4 जनवरी से इस विवाद पर सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले राम मंदिर निर्माण पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के मंत्री, सांसद अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद का कहना है कि अयोध्या में रामलला तिरपाल में हैं. उन्हें ठंड लगती है. ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भगवान राम को भी छत मिलना चाहिए.
जी हां, भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से सांसद बने हरिनारायण राजभर ने यह बयान दिया है. राजभर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की यह मंशा है कि देश में हर किसी को आवास मिले. अयोध्या में प्रभु राम तिरपाल में हैं, उन्हें ठंड लगती है. ऐसे में उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलना चाहिए. राजभर ने आगे कहा, “मैंने भाजपा की संसदीय बोर्ड बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया था. लेकिन गृहमंत्री से कोई उचित जवाब नहीं मिला.
हरिनारायण राजभर ने राम मंदिर निर्माण के लिए फैजाबाद (अयोध्या) के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है. डीएम को लिखे पत्र में राजभर ने रामलला के लिए आवास की मांग की है. इस मामले में राजभर के सुप्रीम कोर्ट और सरकार के रूख पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राम में देश के 100 करोड़ हिंदूओं की आस्था हैं. लोगों की आस्था वाले इस मामले पर सरकार या सुप्रीम कोर्ट को फैसला नहीं लेना चाहिए.
बताते चले कि साल 1992 में अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था. मस्जिद गिराए जाने के बाद हिंदू कारसेवकों ने अस्थायी रूप से वहां राम की प्रतिमा रख कर पूजा करनी शुरू कर दी थी. मामले की सुनवाई कोर्ट में आने के बाद विवादित भूमि पर यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला दिया गया था. जिसके बाद से अयोध्या में राम तिरपाल में ही हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…