ताजा जानकारी मिल रही है कि कर्ज माफी की मांग को लेकर मुंबई पहुंचे किसान अपना आंदोलन वापिस लेने को राजी हो गए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भरोस दिलवाया कि महाराष्ट्र सरकार किसानों को दिए वादे निभाएगी.
मुंबई. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 6 मार्च को नासिक से निकला आक्रोशित किसानों का जत्था मुंबई के आजाद मैदान में डटा हुआ है. ये किसान पूर्ण कर्जमाफी यानी कर्जमुक्ति जैसी मांगों को लेकर करीब 200 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद मुंबई पहुंचे हैं. इनमें कई बुजुर्गों के हाथ और पैरों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो कि बहुत बुरी तरह घायल हो चुके हैं. इस बीच बीजेपी की नेता और सांसद पूनम महाजन के बयान ने माहौल गर्मा दिया है. पूनम महाजन ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रदर्शन कर रहे लोग किसान नहीं शहरी माओवादी हैं.
न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, पूनम महाजन के विचार हैं कि महाराष्ट्र के आदिवासी शहरी माओवाद से प्रभावित हो चुके हैं. पूनम महाजन ने माओवादियों पर किसानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. पूनम महाजन ने किसानों के मार्च को राजनीतिक बताते हुए कहा कि वो किसानों की इज्जत करती हैं लेकिन, ये किसान लाल झंडे लिए हुए हैं. उन्हें आशा है कि किसानों का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं हो पाएगा.
इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस कह चुके हैं कि इनमें 95 प्रतिशत लोग टेक्निकली किसान नहीं हैं बल्कि आदिवासी हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वो प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे हैं. और उनकी मांगें पूरी की जाएंगी. ये किसान कर्जमाफी, फसल का सही दाम सहित स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इनमें शामिल आदिवासियों की मांग है कि उनको जमीनों का मालिकाना हक दिलाया जाए और सरकार वनों पर अधिगृहण बंद करे.
ताजा जानकारी मिल रही है कि कर्ज माफी की मांग को लेकर मुंबई पहुंचे किसान अपना आंदोलन वापिस लेने को राजी हो गए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि महाराष्ट्र सरकार किसानों को दिए वादे निभाएगी. इसके साथ ही किसानों को लिखित भरोसा भी दिया जाएगा. सरकार के इस आश्वासन के बाद किसानों ने आंदोलन ने करने का फैसला लिया.
Farmers ki shikayat hai ki jo humari zameen hai us se kum unke naam par hai, toh jitni bhi zameen woh cultivate kar rahe hain woh unke naam par honi chahiye. CM has agreed. Chief Secretary will follow-up on this & implementation will start in 6 months: V Savra, Maha Min #Mumbai pic.twitter.com/qvAc9qRk16
— ANI (@ANI) March 12, 2018