Advertisement

बीजेपी सांसद ने जीत की ख़ुशी में बांटी शराब, प्रशासन ने घटना की ज़िम्मेदारी से फेरा मुँह

बेंगलुरु: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अक्सर यह तो सुना जाता है कि लोग जीत की ख़ुशी में लड्डू बँटवाते है, लेकिन भाजपा सांसद के.सुधाकर ने अपनी जीत की ख़ुशी में शराब बँटवा दी है. इस घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया और सोशल मीडिया में शराब बांटने […]

Advertisement
बीजेपी सांसद ने जीत की ख़ुशी में बांटी शराब, प्रशासन ने घटना की ज़िम्मेदारी से फेरा मुँह
  • July 9, 2024 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अक्सर यह तो सुना जाता है कि लोग जीत की ख़ुशी में लड्डू बँटवाते है, लेकिन भाजपा सांसद के.सुधाकर ने अपनी जीत की ख़ुशी में शराब बँटवा दी है. इस घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया और सोशल मीडिया में शराब बांटने का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बीजेपी सांसद के. सुधाकर चिक्काबल्लापुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं जिसकी ख़ुशी में सांसद ने चिक्काबल्लापुर संसदीय क्षेत्र में ऐसी पार्टी दी कि शराब और बीयर की बोतलें ही बंटवा दी.

आबकारी विभाग ने दी थी अनुमति

शराब बांटने के लिए आबकारी विभाग ने दी थी अनुमति. बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी सीके बाबा से जब इस मुद्दे पर बात की गयी तो उन्होंने कहा, “शराब बांटने के लिए आबकारी विभाग ने अनुमति दी और मुझे पुलिस व्यवस्था सँभालने का निर्देश दिया गया. इसमें पुलिस विभाग की तरफ़ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. अनुमति देने की ज़िम्मेदारी आबकारी विभाग की है”. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग लाइन में लगकर शराब ले रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि भाजपा नेताओं को एक दिन का शराब लाइसेंस दिया गया है, जिसके लिए नेताओं ने 11 हज़ार 500 रुपय फीस अदा की है.

शराब के लिए होने लगी मारामारी

भाजपा नेताओं को उम्मीद थी की लगभग 15 से 20 हज़ार लोग इस पार्टी का हिस्सा बनेंगे लेकिन यह मामला तब गड़बड़ा गया जब उम्मीद से ज्यादा लोग शराब लेने पहुंच गए और शराब के लिए मारामारी करने लगे. सोशल मीडिया पर सांसद का एक पत्र भी वायरल हो रहा है. पत्र में पुलिस विभाग से सुरक्षा की मांग की गई है कि “दोपहर 12:30 बजे से भोजन और शराब बांटने की व्यवस्था शुरू की जाएंगी”।

यह भी पढ़े: हरियाणा: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, इन नेता को बनाया प्रदेश अध्यक्ष 

Advertisement