आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के लालगंज से भाजपा सांसद और लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर की जनसभा में भीड़ न जुटने पर उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े. यूपी के लालगंज में रविवार को हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली में सांसद नीलम सोनकर के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सभा में बहुत कम लोग शामिल हुए. जिस कारण नीलम सोनकर मायूस हो गईं और मंच पर उनकी आंखों से आंसू आ गए. बताया जा रहा है कि नीलम सोनकर ने 2014 में सांसद बनने के बाद बहुत कम ही बार क्षेत्र के लोगों से मिलने आईं, इसलिए उनके खिलाफ जनता में काफी रोष है.
लालगंज सीट उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ क्षेत्र में आती है. यहां से 2014 के लोकसभा चुनाव में नीलम सोनकर बीजेपी के टिकट से जीती थीं. जब 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण की बात चली तो लालगंज क्षेत्र के लोगों ने सांसद नीलम को टिकट नहीं देने की बात कही थी. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था. हालांकि बीजेपी ने एक बार फिर नीलम सोनकर पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें लालगंज से प्रत्याशी बनाया है.
लालगंज में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. इससे पहले सांसद की सभा में भीड़ नहीं आने पर बीजेपी को वहां थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है. हालांकि यहां मतदान के लिए अभी वक्त है और पार्टी प्रचार में पूरी जान फूंक रही है. दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट बसपा के खाते में गई है. बसपा ने लालगंज से संगीता आजाद को मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसमें से 11 अप्रेैल को पहले चरण के चुनाव हुए. अब दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी वोटिंग 19 मई को होगी. जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…