अपनी पत्नी के TMC में जाने से बहुत रोए थे BJP सांसद, अब दी तलाक की अर्ज़ी

नई दिल्ली: भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल 21 दिसंबर 2020 को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थी. बता दें, सांसद की पत्नी टीएमसी सांसद सौगत रॉय और टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में पार्टी का हिस्सा बनी थी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान […]

Advertisement
अपनी पत्नी के TMC में जाने से बहुत रोए थे BJP सांसद, अब दी तलाक की अर्ज़ी

Amisha Singh

  • December 20, 2022 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल 21 दिसंबर 2020 को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थी. बता दें, सांसद की पत्नी टीएमसी सांसद सौगत रॉय और टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में पार्टी का हिस्सा बनी थी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौमित्र खान फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने आंखों में आंसू लिए कहा था, ”तृणमूल बड़ा चोर है! उन्होंने रेत चुराई, उन्होंने कोयला चुराया, उन्होंने गाय चुराई और आखिरकार उन्होंने मेरी बीवी को भी चुरा लिया। उन्होंने कहा कि सुजाता के साथ उनका वैवाहिक संबंध भी खत्म हो चुका है। अब दोनों ने उस रिश्ते को खत्म करने के लिए कानूनी रास्ता अख्तियार कर लिया है और आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। आपको बता दें, सौमित्र खान और सुजाता मंडल आपसी तलाक की राह पर हैं।

आपसी सहमति से तलाक का मामला दर्ज

तृणमूल ने 2021 के विधानसभा चुनाव में सुजाता को भी मैदान में उतारा था.इसके बाद से दोनों के बीच कोर्ट में रिश्ते तनावपूर्ण हो गए, दोनों के दरमियान का विवादित तलाक का मामला भी शुरू हो गया था. लेकिन इस बार खबर है कि दोनों ने अपने वैवाहिक रिश्ते को खत्म करने के लिए कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी। हालांकि सौमित्र खान मंगलवार को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे.

 

भाजपा सांसद नहीं थे मौजूद

लेकिन सांसद की पत्नी सुजाता बांकुड़ा जिला अदालत में उपस्थित हुईं और एक वकील के माध्यम से आपसी तलाक के लिए अर्जी दी। सुजाता ने कहा कि तलाक हो गया है बस इसे सील किया जाना बाकी है। सौमित्र खान ने भी कोर्ट में आपसी तलाक की अर्जी दी थी। उनके वकील ने कहा: “सौमित्रद आज नहीं आए, लेकिन उन्होंने पहले अनुरोध किया था।” सीधे शब्दों में कहें तो यह आपसी तलाक का मामला दोनों पक्षों द्वारा दायर किया गया था। इसके बाद तलाक का मामला कानून के मुताबिक आगे बढ़ेगा।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement