Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने जिग्नेश मेवाणी, अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल की तिकड़ी को बताया गंदगी खाने वाला जानवर

बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने जिग्नेश मेवाणी, अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल की तिकड़ी को बताया गंदगी खाने वाला जानवर

जिग्नेश मेवाणी गुजरात चुनाव में वडनगर सीट से विधायक चुने गए हैं. चुनाव जीतते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री अब बूढ़े और बोर हो गए हैं उन्हें अब राजनीति छोड़कर हड्डियां गलाने हिमालय पर चले जाना चाहिए.

Advertisement
बीजेपी सांसद
  • December 23, 2017 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात की वडनगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधायक चुने गए जिग्नेश मेवानी के बयान पर मध्य प्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मालवीय ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने वाले युवाओं की तिकड़ी जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर पर निशाना साधा है. मालवीय ने जिग्नेश मेवाणी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बूढ़े हो गए हैं उन्हें हड्डियां गलाने हिमालय पर चले जाना चाहिए.

मालवीय ने फेसबुक पर लिखा है, “पैसे देकर राहुल ने 3 गन्दगी खाने और फैलाने वाले जानवर खरीद लिए पर इनमे संस्कार कहा से लाएंगे” जिग्नेश तुम खुद नीरस हो गए हो अपने आप से ओर आपकी गन्दी राजनीति से आप खुद बोर हो गए हो इसलिए आपको दुनिया बोरिंग लग रही है. तुम जैसे लोगों ने देश के लिए किया ही क्या है केवल तुच्छ जातिवादी राजनीति? क्या किया तुमने दलितों के लिए? कुछ नहीं केवल खुद की रोटी सेकने के लिए तुमने उन्हें हथियार बनाया. तुम अनुसूचित जाति के नाम पर समाज को बांटने की कम्युनिष्टों के कुत्सित काम में मदद कर रहे हो. अगर तुम सही में अनु जाति के हो तो तुम पर कम्युनिष्टों का नही भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का प्रभाव होता. मोदी जी से तो तुम लोगो की तुलना भी नही की जा सकती है क्योंकि सूर्य से काकरोचों की तुलना नही की जा सकती है.”

हड्डी गलाने वाले बयान पर मालवीय ने लिखा है “क्या प्रधानमंत्री मनोरंजन के लिए चुना जाता है? भारत के गौरव को आप हिमालय पर हड्डी गलाने की राय दे रहे हैं? क्या यही राय आपने अपने माता पिता को भी दी होगी? कहिं उनकी हड्डियां गला तो नहीं दी तुमने? क्या यही राय तुमने राहुल गांधी को तो नही दे दी? क्या वो सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को हड्डी गलने के लिए हिमालय तो नही छोड़ आये? लगता है राहुल गांधी के इशारे पर यह बयान दिया गया है. फिर उनके कहने से माफी मांग कर नया नाटक किया जाएगा.”

मालवीय ने आगे लिखा है, “क्या आप जवान उसे ही मानते है जिसकी आपके नेताओ की तरह सीडी लांच हो? ” सुबह 4 बजे से लेकर देररात तक लगातार भारत माता की सेवा करने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय जननायक श्री नरेन्द्र मोदी जी को सुनने के लिए देश दुनिया मे लोग हरपल तत्पर रहते हैं दुनिया भर में भारत की गौरव पताका फहराने वाले मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के कारण आकाशवाणी की कमाई बड़ी है. ऐसे अनेकों उदाहरण है जो देश का जनमानस जानता है. पर तुम जैसे मंदबुद्धि गैंग के व्यक्ति को कोई बात समझ नही आ सकती? हो सकता है पाठकों को मेरी भाषा कठोर लगी हो पर जैसी भाषा का उपयोग प्रधानमंत्री जी के लिए जिग्नेश ने किया है उसके मुकाबले यह भाषा फिर भी शालीन ही कही जाएगी.”

बता दें कि एक निजी टीवी चैनल पर जिग्नेश मेवाणी ने कहा था कि मोदीजी अब बोरिंग और बूढ़े हो गए हैं. उन्हें राजनीति में युवाओं को आने देना चाहिए और हड्डियां गलाने हिमालय पर चले जाना चाहिए. इस बयान के बाद जिग्नेश मेवाणी ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी भी कहेंगे तब भी माफी नहीं मांगुंगा.

हड्डियां गलाएं मोदी वाले बयान पर राहुल बोलेंगे तो भी नहीं मांगूंगा माफी- दलित नेता जिग्नेश मेवाणी

Tags

Advertisement