दिल्ली। मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या के दौरे पर आने के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में खलबली मची हुई है. राज ठाकरे ने जब से बताया है कि वह अयोध्या दौरे पर आने वाले है तब से यूपी के बीजेपी सांसदों ने विरोध किया तो बीजेपी के ही नेता ने समर्थन भी […]
दिल्ली। मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या के दौरे पर आने के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में खलबली मची हुई है. राज ठाकरे ने जब से बताया है कि वह अयोध्या दौरे पर आने वाले है तब से यूपी के बीजेपी सांसदों ने विरोध किया तो बीजेपी के ही नेता ने समर्थन भी किया. .
राज ठाकरे के विरूद्ध बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह लगातार मोर्चा बंदी करने में लगे हुए हैं. बीते कुछ दिनों में उन्होंने गोंडा में साधू-संतों के साथ एक बैठक की और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख के दौरे का जोरदार विरोध करने की मांग रखी थी. वहीं इसके बाद बहराइच में ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ भी बैठक करते हुए इस मुद्दे पर बात की थी. जिसके बाद बृजभूषण ने कहा था कि ये कार्यक्रम बीजेपी का नहीं बल्कि मेरा व्यक्तिगत कार्यक्रम है. उन लोगों का कार्यक्रम है जो कि मुंबई में उत्तर भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में खड़े हुए हैं.
अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चाबंदी में जदयू का भी साथ मिल गया है. राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के खिलाफ जदयू ने भी अब खड़े होने की घोषणा कर दी है. जनता दल के नेता केसी त्यागी ने राज ठाकरे के दौरे पर बयान दिया. केसी त्यागी ने कहा की बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह सही रास्ते पर चल रहे हैं. मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले 20 से 25 सालों में उत्तर भारतीयों का बहुत अपमान किया है.
बता दें कि राज ठाकरे का इससे पहले ही इकबाल अंसार ने विरोध कर चुके हैं. इकबाल का कहना था कि “यूपी प्रदेश की जनता के साथ जो व्यवहार हुआ है. वह बहुत गलत किया है. इस लिए अगर राज ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं तो पहले उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. यदि वो जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो संतों से माफी मांगें, इसके बाद ही वो अयोध्या में प्रवेश कर सकते हैं.”
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर