नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में बुधवार को एक बैठक में मामूली विवाद पर बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच मारपीट की घटना के बाद बीजेपी की काफी किरकिरी हो रही है. पार्टी ने इन दोनों नेताओं को समन भेज लखनऊ बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
मालूम हो कि बुधवार की शाम एक मीटिंग के दौरान विकासकार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखवाने को लेकर सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बिगड़ गया कि जिले के नेता और अधिकारियों की मौजूदगी में ही भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीटने लगे. इस घटना का वीडियो कुछ ही पलों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद बीजेपी विधायक सांसद शरद त्रिपाठी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद में पार्टी के निर्देश के बाद उन्होंने धरना खत्म किया.
गुरुवार को हमारे सहयोगी चैनल इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि मेरा आचरण ऐसा नहीं है. वहीं विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि मैं उचित मंच पर इस बारे में बात करूंगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ये हमारे घर का मामला है और घर में ही सुलझाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बुधवार को बीजेपी के दोनों सांसद और विधायक के बीच इस तरह सरेआम जूतेबाजी और घूंसेबाजी की घटना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में इस घटना की किरकिरी हो रही है.
Jammu Kashmir Bus Stand Blast: जम्मू बस स्टैंड पर बस में धमाका, 18 घायल
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…