पटना. बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधानपार्षद ने अपने ही सांसद के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला सीवान जिले का है. जहां इस समय भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव हैं. सांसद ओमप्रकाश यादव पर बीजेपी के विधानपार्षद टुन्नाजी पांडे ने सीवान के दरौली थाना में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में टुन्नाजी पांडे ने आरोप लगाया है कि सांसद ने किसी दूसरे शख्स से फोन करवा कर मुझे जान से मारने की धमकी दी है.
गौरतलब हो कि एमएलसी टुन्नाजी ने दो दिन पहले यह दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई थी. अब गुरुवार को टुन्नाजी पांडे ने पुलिस शिकायत दर्ज करा कर सांसद को लपेटे में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार टुन्नाजी ने सीवान एसपी नवीनचंद्र झा को भी अपना शिकायत दिया है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए विधानपार्षद टुन्नाजी पांडे ने बताया कि उनके मोबाइल पर 3 दिसंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया था. फोन पर सामने वाले इंसान ने टुन्नाजी पांडे ने कहा कि तुम सांसद ओमप्रकाश यादव का विरोध करना छोड़ दो वरना जान से हाथ धो बैठोंगे. टुन्नाजी ने बताया कि उन्हें उसी अनजान नंबर से दो बार फोन आया. दोनों ही बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
बता दें कि टुन्नाजी पांडे पहले भी कई बार सार्वजनिक स्तर पर सासंद ओमप्रकाश यादव की आलोचना कर चुके हैं. वहीं धमकी के प्रकरण पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा, ”मैंने जीवन कभी भी ठेकेदारी या रंगदारी नहीं किया है. मेरे लिए ब्राह्मण देवता के समान हैं. एमएलसी टुन्नजी पांडे द्वारा मेरे उपर जो आरोप लगाए है, वह बेबुनियाद है. मुझे बदनाम करने के लिए यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…