Karnataka: बीजेपी विधायक का दावा- महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक में भी गिर सकती है सरकार

बेंगलुरु: कर्नाटक के बीजेपी विधायक रमेश जारकीहोली ने सोमवार को राज्य सरकार के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी महाराष्ट्र की तरह सरकार गिर सकती है. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि बीजेपी राज्य सरकार को गिराने के लिए साल 2019 के जैसे ऑपरेशन लोटस करने वाली है.

बाहरी के बजाय अंदर से है खतरा

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को किसी बाहरी के बजाय अंदर से ज्यादा खतरा है. उन्होंने कहा कि अगर सिद्धारमैया सरकार गिरती है तो इसके लिए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार एंड कंपनी जिम्मेदार होगी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि साल 2019 में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिराने वाले लोग एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं.

रमेश जारकीहोली ने और क्या कहा?

भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी ऑपरेशन लोटस के बारे में कोई बात नहीं की है. ऐसी बातें सिर्फ उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार की ड्रामा कंपनी ही ऑपरेशन लोटस और 50 करोड़ रुपये रिश्वत की बात कर रही है. हमने न कभी ऐसी बात की है और न भविष्य में करेंगे.

शिवकुमार का व्यवहार बदल जाता है

जारकीहोली ने आगे कहा कि डीके शिवकुमार जब तक राजनीति में यह सरकार खतरे में रहेगी. विपक्ष में रहने पर शिवकुमार का व्यवहार अलग रहता है और जब वह सत्ता में आते हैं तो उनका व्यवहार बदल जाता है. बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरे पास इसकी जानकारी है कि शिवकुमार की बेलगावी कंपनी की वजह से यह सरकार गिरेगी और अगर यह सरकार गिरी तो बिल्कुल महाराष्ट्र के जैसा होगा.

यह भी पढ़ें-

Caste census: कर्नाटक में उठी जातिगत जनगणना की मांग, कांग्रेस नेता बोलें जारी हो रिपोर्ट

Tags

BJP MLABJP MLA bengalurufall of karnataka govtinkhabarkarnatakaKarnataka governmentkarnataka politicsmaharashtramaharashtra modeloperation lotusRamesh Jarkiholiऑपरेशन लोटसकर्नाटककर्नाटक सरकारकर्नाटक सरकार का पतनभाजपा विधायकभाजपा विधायक बेंगलुरुमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र मॉडलरमेश जारकीहोली
विज्ञापन