UP Election : बीजेपी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा का दामन थाम कर सियासी भूचाल ला दिया है. साथ ही 13 अन्य बीजेपी विधायकों के सपा में शामिल होने की बात कहकर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है. वहीं उनके बयान के बाद से विधायकों का सपा में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस कड़ी में तीन विधायक सपा में शामिल हो चुके हैं.
हैरानी की बात ये है कि बिधूना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य गायब बताए जा रहे हैं. और उनकी बेटी उनके अपहरण होने का दावा कर रही है. विनय शाक्य की बेटी रिया का कहना है कि उनके चाचा देवेश शाक्य ने उनके पिता को किडनैप कराया है.
रिया ने अपने चाचा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता को लकवा मार गया है. चलने फिरने में उनकी असमर्थता का फायदा उठाते हुए मेरे चाचा देवेश शाक्य ने व्यक्तिगत राजनीति की है. अब वो जबर्दस्ती मेरे पिता को सपा में शामिल कराने के लिये लखनऊ लेकर चले गए हैं.
विनय शाक्य की बेटी रिया ने आगे ऐलान किया कि हम भाजपाई हैं. और हम बीजेपी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं. जब हमारी किसी ने मदद नहीं की उस समय सीएम योगी ने हमारी मदद की और पिता जी का इलाज कराया. चंद लोग हमारे समाज के नेता बनकर अपनी सियासत चमका रहे हैं. मैं प्रशासन और पार्टी नेतृत्व से अपील करती हूं, कि अपने पिता जी की उत्तराधिकारी मैं ही हूं और हम लोग पूर्णतः भाजपाई हैं.
वहीं पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं, आगे क्या कुछ कहा आप जरूर सुनें.
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…