खतौली. विवादित बयानों से अकसर घिरे रहने वाले बीजेपी के विधायक विक्रम सिंह सैनी ने एक बार फिर यही किया है. उन्होंने इस बार नेहरु-गांधी परिवार के लिए विवादित बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में खतौली से विधायक विक्रम सिंह सैनी ने मीडिया के सामने ये बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नेहरु अय्याश था, अंग्रेजों के चक्कर में आकर देश का बंटवारा कर दिया. पूरा खानदान अय्याश था. राजीव ने इटली में शादी की. इनका काम ही ऐसा धंधा रहा है. विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी की भी खूब तारीफ की है.
दरअसल विक्रम सिंह सैनी ने कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था. इस पोस्ट में उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरु की आलोचना की थी. इसी पोस्ट को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल किया. इसपर उन्होंने पहले पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और फिर नेहरु-गांधी परिवार के लिए अपशब्द कहे. उन्होंने कहा, मोदी को केवल देश का पता है. उनकी तो बस देश पर निगाह है. देश कैसे शक्तिशाली बने बस उसी पर निगाह है और कुछ नहीं पता हमारे प्रधानमंत्री जी को. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो नेहरु के बारे में क्या कहना चाहेंगे.
यहां देखें पूरा वीडियो
नेहरु के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, नेहरु तो अय्याश था. वो तो अंग्रेजों के चक्कर में आकर पहले ही देश का बंटवारा करा दिया था. उनका पूरा खानदान अय्याश था. राजीव ने शादी इटली में की. इनका तो काम ही ऐसा धंधा रहा है. इनके बारे में हम कहना चाहते नहीं नेहरु के बारे में.
बता दें कि इससे पहले भी वो कई तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कुछ ही समय पहले बयान दिया था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान खत्म होने के बाद देश के मुसलमान बिना किसी डर के गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…