Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP MLA threatens SDM Video: बीजेपी विधायक उदय भान सिंह ने दी महिला एसडीएम को धमकी, कहा- नौकर हो तुम मेरी ताकत का अंदाजा नहीं, वीडियो वायरल

BJP MLA threatens SDM Video: बीजेपी विधायक उदय भान सिंह ने दी महिला एसडीएम को धमकी, कहा- नौकर हो तुम मेरी ताकत का अंदाजा नहीं, वीडियो वायरल

BJP MLA threatens SDM Video: एक वीडियो में आगरा के फतेहपुर सीकरी से भाजपा के विधायक उदय भान सिंह एक महिला एसडीएम को धमकाते दिख रहे हैं. मामला सोमवार का है. उस समय किसानों की अप्रैल में मैसम के कारण बरबाद हुई फसल का मुआवजा बांटा जा रहा था जब विधायक वहां पहुंचे.

Advertisement
Uday-bhan-singh
  • December 18, 2018 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आगरा. फतेहपुर सीकरी से भाजपा के विधायक उदय भान सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो में विधायक केरावली की सब-डिविजनल मेजिस्ट्रेट (एसडीएम) गरीमा सिंह पर भड़कते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में विधायक एसडीएम पर चिल्ला रहे हैं और कह रहे हैं, ‘आप सरकार के विरुद्ध काम कर रही हैं. हमें दिखाना चाहती हैं आप एसडीएम हैं? आपको मालूम नहीं मैं विधायक हूं? मेरी ताकत का एहसास नहीं है? लोकतंत्र का अहसास नहीं है? एक नौकर.’

इसी के बाद वीडियो में दिख बीजेपी विधायक के समर्थकों ने एसडीम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. विधायकों ने बेहद भद्दे तरीके से महिला एसडीम को उसके कार्यालय जाने का आदेश दिया. ये मामला सोमवार का है. सोमवार को विधायक उदय भान सिंह आगरा की केरावली तेहसील पहुंचे वहां किसानों की अप्रैल के महीने में मौसम के कारण खराब हुई फसल के लिए मुआवजा बांटा जा रहा था.

वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने अपनी सफाई में कहा, ‘अब मैंने कुछ गलत नहीं बोला है. मुझे माफी मांगने की जरुरत नहीं है. मैं माफी नहीं मांग रहा.’ विधायक ने एसडीम पर जनता की बात न सुनने तथा गलत तरीके से पेश होने का आरोप लगाया. वहीं एसडीम गरिमा सिंह ने बीजेपी विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए खुद बेकसूर बताया है. इस मामले पर जिला मेजिस्ट्रेट एनजी रवी कुमार ने कहा, ‘मैंने कल एसडीएम और विधायक दोनों को इस मामले में बात करने के लिए बुलाया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.’

BJP Total Income: एडीआर रिपोर्ट में खुलासा- 2017-18 में बीजेपी की आय 1 हजार करोड़ से ज्यादा, खर्च 750 करोड़ से ऊपर

Kamalnath On Bihari: मध्य प्रदेश का सीएम बनते ही बिगड़े कमलनाथ के बोल, कहा- बिहारी यहां आकर हमारी नौकरी खा जाते हैं

Tags

Advertisement