हैदराबाद. हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने एक विवादित बयान में कहा है कि जो कोई भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में हिस्सा नहीं लेता है वह हिन्दू कहलाने लायक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जहां-जहां शाखाएं लगती हैं, 101 पर्सेन्ट वहां-वहां आपको जाना है और जो व्यक्ति इस शाखा में नहीं जाता है वो अपने को हिन्दू कहना भूल जायें.’ उनके इस बयान को चुनावी राजनीति के चश्मे से देखा जा रहा है
गौरतलब है कि राजा इस तरह के बयान पहले भी देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कासगंज को लेकर कहा था कि अगर राज्य सरकार कासगंज के मुस्लिमों के घरों की तलाशी लेगी तो हर एक घर से एके-47 राइफल मिलेंगे. इसके अलावा एक अन्य बयान में उन्होंने कहा था आप भारत में रहते हैं और तिरंगा यात्रा में व्यनधान कर उसका अपमान करते हैं, इसका सीधा मतलब है कि आप पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले लोगों में शामिल हैं. बताते चलें कि टी राजा को राजा भईया के नाम से भी जाना जाता रहा है. कट्टर हिन्दू नेता की क्षवि वाले टी राजा ने कुछ समय पहले हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी में हो रहे बीफ फेस्टिवल का विरोध किया था और कहा था कि वह किसी कीमत पर ये फेस्टिवल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी का एक ही मकसद है-गोरक्षा. बता दें कि टी राजा 2014 में भाजपा में शामिल हुए और कांग्रेस प्रत्याशी को गोशमहल सीट पर हराने के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं.
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट, 27 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…