नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बैरिया विधानसभा से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अजीब सा बयान दिया है. उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या को लेकर कहा है कि उसकी हत्या ईश्वर ने की है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान मुन्ना की मौत के आड़े आ रहा था लेकिन ईश्वर ने उसकी हत्या कर ही दी. ये पहली बार नहीं है जब सुरेंद्र सिंह ने इस तरह का बयान दिया हो. एक बार रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा था कि मैं दावा कर सकता हूं कि भगवान राम भी धरती आ जाएं तो बलात्कार की इन घटनाओं पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है.
वहीं एक अन्य बयान में सुरेंद्र ने कहा था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में संस्कृतियों का युद्ध होगा…धर्मयुद्ध. ये महाभारत जैसा होगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि ‘पांडवों के दल में सेनापति और अर्जुन की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे तो दूसरी तरह कौरवों का दल कांग्रेस के नेतृत्व में होगा, जिसमें धृतराष्ट्र की भूमिका सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव निभायेंगे.’
बता दें कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मालूम हुआ कि उसे सात गोलियां लगी हैं. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने कहा था कि ‘उसके शरीर पर सात गोलियां लगीं थीं. सिर का दायां हिस्सा गोलियां लगने से बाहर निकल आया था और गटर से हत्या में प्रय़ोग की गई पिस्तौल भी बरामद हुई थी. इसके अलावा दो मैगजीन और 22 कारतूस भी बरामद हुए थे.’
वहीं आरोपी सुनील राठी से पूछताछ जारी है. हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन सुनील राठी ने अजीब सी वजह बताते हुए कहा कि मुन्ना ने उसे मोटा कहा था जिससे नाराज होकर उसने उसे गोली मार दी.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बोले- इस्लाम Vs भगवान और पाकिस्तान Vs भारत में होगा अगला लोकसभा चुनाव
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…