Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान- भगवान ने की डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान- भगवान ने की डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या

डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या को लेकर बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि मुन्ना की हत्या भगवान ने की है. सुरेंद्र इससे पहले भी कई मुद्दों पर विवादित बयान दे चुके हैं.

Advertisement
surender singh
  • July 12, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बैरिया विधानसभा से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अजीब सा बयान दिया है. उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या को लेकर कहा है कि उसकी हत्या ईश्वर ने की है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान मुन्ना की मौत के आड़े आ रहा था लेकिन ईश्वर ने उसकी हत्या कर ही दी. ये पहली बार नहीं है जब सुरेंद्र सिंह ने इस तरह का बयान दिया हो. एक बार रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा था कि मैं दावा कर सकता हूं कि भगवान राम भी धरती आ जाएं तो बलात्कार की इन घटनाओं पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है.

वहीं एक अन्य बयान में सुरेंद्र ने कहा था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में संस्कृतियों का युद्ध होगा…धर्मयुद्ध. ये महाभारत जैसा होगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि ‘पांडवों के दल में सेनापति और अर्जुन की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे तो दूसरी तरह कौरवों का दल कांग्रेस के नेतृत्व में होगा, जिसमें धृतराष्ट्र की भूमिका सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव निभायेंगे.’

बता दें कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मालूम हुआ कि उसे सात गोलियां लगी हैं. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने कहा था कि ‘उसके शरीर पर सात गोलियां लगीं थीं. सिर का दायां हिस्सा गोलियां लगने से बाहर निकल आया था और गटर से हत्या में प्रय़ोग की गई पिस्तौल भी बरामद हुई थी. इसके अलावा दो मैगजीन और 22 कारतूस भी बरामद हुए थे.’

वहीं आरोपी सुनील राठी से पूछताछ जारी है. हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन सुनील राठी ने अजीब सी वजह बताते हुए कहा कि मुन्ना ने उसे मोटा कहा था जिससे नाराज होकर उसने उसे गोली मार दी.

बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह का शर्मनाक बयान, कहा- सूपर्णखा हैं ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह काटेंगे नाक

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बोले- इस्लाम Vs भगवान और पाकिस्तान Vs भारत में होगा अगला लोकसभा चुनाव

Tags

Advertisement