BJP MLA Back Kuldeep Singh Sengar: उन्नाव रेपकांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जहां एक और सीबीआई पूछताछ कर रही हैं वहीं उन्हें पार्टी के एक विधायक का साथ मिला है. दरअसल बिलग्राम मल्लावां से बीजेपी विधायक आशीष सिंह ने आरोपी विधायक के समर्थन में एक जनसभा में कहा है कि हम सब के भाई आदरणीय कुलदीप सिंह सेंगर कठिनाइयों से गुजर रहे हैं. समय का कालचक्र कहा जाएगा, फिर भी हम सबकी शुभकामनाएं हैं जितनी कठिनाई हैं उससे लड़कर वो आपका नेतृत्व करने पहुंचेंगे.
इन सबके बीच उन्नाव रेपकांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने विधायक के असलहों को निरस्त कर दिया है. विधायक के पास एक बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर है. वहीं सीबीआई की टीम भी आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के लिए जेल में पहुंची थी. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में बंद है
बता दें कि सीबीआई ने ट्रक मालिक देवेंद्र पाल को पूछताछ के लिए कल लखनऊ बुलाया है. रविवार सुबह साढ़े 9 बजे देवेंद्र पाल से सीबीआई पूछताछ करेगी. इससे पहले भी देवेंद्र पाल से पूछताछ हो चुकी है. सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने माखी थाने पहुंचकर एसओ से भी केस से जुड़ी जानकारी एकत्रित की है. इसके अलावा इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी लिए हैं. सीबीआई ने ट्रॉमा सेटर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली है.
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन को सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज कोर्ट में नई याचिका दाखिल करके ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआई को दोनों की 3 दिन की रिमांड मिल गई है. विधायक आशीष सिंह का कुलदीप सिंह को समर्थन करना भारी पड़ता है या नहीं यह आने वाला वक्त बताएगा.
एक महिला अपने ही घर में अपने पति की पीठ पीछे अपने प्रेमी के साथ…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक…
सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग…
शादी के समारोह के दौरान लड़की के मन में ढेरों ख्वाहिशें और भावनाएं उमड़ती हैं।…
अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल को मंगलवार को भी यूपी विधानसभा में बोलने…
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरम के बारे में बोल रहे थे कि…