BJP MLA Support Kuldeep Singh Sengar: उन्नाव रेपकांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जहां एक और सीबीआई पूछताछ कर रही हैं वहीं उन्हें पार्टी के एक विधायक का साथ मिला है. दरअसल बिलग्राम मल्लावां से बीजेपी विधायक आशीष सिंह ने आरोपी विधायक के समर्थन में कहा है कि हम सब के भाई आदरणीय कुलदीप सिंह सेंगर कठिनाइयों से गुजर रहे हैं. बीजेपी विधायक आशीष सिंह ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले की आरोप भी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लग रहा है.
BJP MLA Back Kuldeep Singh Sengar: उन्नाव रेपकांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जहां एक और सीबीआई पूछताछ कर रही हैं वहीं उन्हें पार्टी के एक विधायक का साथ मिला है. दरअसल बिलग्राम मल्लावां से बीजेपी विधायक आशीष सिंह ने आरोपी विधायक के समर्थन में एक जनसभा में कहा है कि हम सब के भाई आदरणीय कुलदीप सिंह सेंगर कठिनाइयों से गुजर रहे हैं. समय का कालचक्र कहा जाएगा, फिर भी हम सबकी शुभकामनाएं हैं जितनी कठिनाई हैं उससे लड़कर वो आपका नेतृत्व करने पहुंचेंगे.
इन सबके बीच उन्नाव रेपकांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने विधायक के असलहों को निरस्त कर दिया है. विधायक के पास एक बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर है. वहीं सीबीआई की टीम भी आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के लिए जेल में पहुंची थी. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में बंद है
#WATCH: Ashish Singh, BJP MLA from Bilgram-Mallanwan says, "kathinaion se guzar rahe hain hum sab ke bhai aadarniya Kuldeep Sengar ji. Samay ka kaalchakra kaha jaega, phir bhi hum sabki shubhkamnaein hain jitni kathianein hain us se ladkar wo apka netritv karne pahuchenge" (02.8) pic.twitter.com/02TLhBai9Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2019
बता दें कि सीबीआई ने ट्रक मालिक देवेंद्र पाल को पूछताछ के लिए कल लखनऊ बुलाया है. रविवार सुबह साढ़े 9 बजे देवेंद्र पाल से सीबीआई पूछताछ करेगी. इससे पहले भी देवेंद्र पाल से पूछताछ हो चुकी है. सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने माखी थाने पहुंचकर एसओ से भी केस से जुड़ी जानकारी एकत्रित की है. इसके अलावा इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी लिए हैं. सीबीआई ने ट्रॉमा सेटर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली है.
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन को सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज कोर्ट में नई याचिका दाखिल करके ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआई को दोनों की 3 दिन की रिमांड मिल गई है. विधायक आशीष सिंह का कुलदीप सिंह को समर्थन करना भारी पड़ता है या नहीं यह आने वाला वक्त बताएगा.