जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सुरक्षित नहीं वहां हिंदू…बांग्लादेश के हालात पर बोले बीजेपी विधायक

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया. वहीं आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदन में कहा कि बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में हमला हुआ है.

Advertisement
जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सुरक्षित नहीं वहां हिंदू…बांग्लादेश के हालात पर बोले बीजेपी विधायक

Deonandan Mandal

  • August 6, 2024 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद अब बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं और सनातनियों को सुरक्षित भारत वापस लाना चाहिए.

बालमुकुंद आचार्य ने क्या कहा?

बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अगर बांग्लादेश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो हिंदू और सनातनियां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं? उसे सुरक्षित भारत लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं उन्हें भारत से निकाला जाना चाहिए. बांग्लादेश में जो लोग कानून-व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.

आज सदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में सरकारी इमारतों पर अटैक किया गया है. वहां जनवरी से ही माहौल खराब होना शुरू हो गया था जो जुलाई में हिंसा के रूप में बदल गया. हमने शांति के माध्यम से समाधान निकालने की गुजारिश की. हमारे लिए चिंता की बात ये है कि कई जगहों पर अल्पसंख्यकों की दुकानों और मंदिरों में हमला हुआ है.

ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी

Advertisement