Firing on BJP MLA: होली समारोह में उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को गोली मारी

BJP MLA Shot: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. यह हमला बीजेपी कार्यालय में चल रहे होली समारोह के दौरान हुआ. हमले में घायल विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Firing on BJP MLA: होली समारोह में उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को गोली मारी

Aanchal Pandey

  • March 21, 2019 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश. भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को कुछ अज्ञात हमलावार ने गोली मार दी गई है. लखीमपुर की एसपी पूनम नेबताया है कि लखीमपुर से विधायक योगेश वर्मा को बीजेपी कार्यालय में होली समारोह के दौरान गोली मार दी गई. गोली विधायक के पैर में लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार दोपहर बाद की है. जहां लखीमपुर के बीजेपी कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था. बीजेपी विधायक योगेश वर्मा पार्टी कार्यकर्ता और लोगों के साथ मिलकर होली खेल रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने विधायक पर गोली चलाई. हालांकि गोली विधायक के पैर पर लगी जिससे उनकी जान पर कोई खतरा नहीं है लेकिन वे घायल हो गए.

विधायक योगेश वर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. लखीमपुर एसपी पूनम ने बताया है कि विधायक की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है जांच शुरू कर दी गई है.

Election Commission on Social Media: सोशल मीडिया कंपनियों ने चुनाव आयोग को सौंपी नैतिक आचार संहिता, लोकसभा चुनाव में फर्जी कंटेंट पर नजर रखेंगी स्पेशल टीमें

Robert Vadra ED Money Laundering FIR Delhi High Court: ईडी की ओर से दर्ज FIR रद्द कराने दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, प्रवर्तन निदेशालय ने की थी गिरफ्तारी की मांग

Tags

Advertisement