लखनऊ. हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक पर अब धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पीड़ित ने बीजेपी विधायक पर 53 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए न्या नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है. पीड़ित सरधना क्षेत्र के राजपुर मौमन निवासी राहुल सिंह है. पीडित के अनुसार उसने भाजपा विधायक संगीत सोम को 53 लाख की रकम देकर उनके भट्टे में साझेदारी की थी. आरोप है कि विधायक संगीत सोम ने उसे कोई पैसा नहीं दिया. वहीं विधायक संगीत सोम ने राहुल के आरोप को झूठा बताते हुए अपना कोई भट्टा होने से ही इंकार किया है.
आरोपी ने बताया कि कई बार पंचायत करने पर विधायक ने अपनी पत्नी की नौ बीघा जमीन का एग्रीमेंट उनके नाम कराया, लेकिन उसका भी बैनामा नहीं किया. पीड़ित के अनुसार अब विधायक की ओर से उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. राहुल सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में उसने 50 भैंस और जमीन बेचकर सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम को 53 लाख की रकम देकर उनके भट्टे में साझेदारी की थी.
पीड़ित ने यूपी पुलिस पर भी विधायक के दबाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. राहुल ने बताया कि बुधवार को एसएसपी के यहां तहरीर देने की कोशिश की लेकिन एसएसपी कार्यालय ने तहरीर लेने से इनकार करते हुए एसपी देहात के यहां भेज दिया. वहीं एसपी देहात ने भी तहरीर लेने से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार से गुहार लगाई. एडीजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कर्नाटक कांग्रेस ने BJP को बताया बीफ जनता पार्टी VIDEO में बताई बीजेपी की बीफ पॉलिसी
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…