Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लव जिहाद पर बोले BJP विधायक, “हिंदू बहनों की तरफ नज़रे उठाई तो आँखें निकाल कर….”

लव जिहाद पर बोले BJP विधायक, “हिंदू बहनों की तरफ नज़रे उठाई तो आँखें निकाल कर….”

नई दिल्ली: “अगर हिंदू बहनों की तरफ नज़रे उठाई तो आँखें निकाल कर म्यूजियम में रख देंगे…” इसी लहजे में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने जिहाद करने वालों को खुलेआम चेताया। बता दें, इस बीच महाराष्ट्र के सातारा ज़िले में वो एक सभा को तख़ातुब कर रहे थे. तभी लव जिहाद के खिलाफ़ अपनी आवाज़ […]

Advertisement
BJP विधायक
  • December 13, 2022 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: “अगर हिंदू बहनों की तरफ नज़रे उठाई तो आँखें निकाल कर म्यूजियम में रख देंगे…” इसी लहजे में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने जिहाद करने वालों को खुलेआम चेताया। बता दें, इस बीच महाराष्ट्र के सातारा ज़िले में वो एक सभा को तख़ातुब कर रहे थे. तभी लव जिहाद के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नितेश राणे ने कहा, “हालांकि हम बड़ी तादाद में हिंदू हैं, लेकिन इसके बावजूद मुट्ठी भर जिहादी हम पर हावी हो रहे हैं, तो क्या हममें छत्रपति शिवाजी महाराज के आगे सर झुकाने की कूव्वत हैं क्या?’ उन्होंने गुज़ारिश की कि इसके खिलाफ़ सख़्त कानून बनाया जाए।

 

हिंदू समाज को जागने की नसीहत

 

बीजेपी विधायक ने हिंदू समाज को देर-सवेर जागने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की तादाद वाक़ई बेहद ज़्यादा है और ऐसे में कोई भी सामने नज़र नहीं आएगा, मगर इस तादाद का क्या फ़ायदा? नितेश राणे ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल के दिनों में हमारे समाज की बहनें अन्याय और अत्याचार का शिकार हो रही हैं. इसके बाद भी इस मामले के खिलाफ़ कोई कवायद नहीं की जाती। आखिर ऐसा करने में परेशानी क्या हैं? बीजेपी विधायक ने कहा कि जब तक हमारे समाज पर ख़राब नज़र से देखने वालों के मन में डर पैदा नहीं होगा तब तक हिंदुओं को न्याय मिल पाना बेहद मुश्किल है.’

 

“लव जिहाद बढ़ता रहा तो….”

इस बैठक में नितेश राणे ने बताया कि पाटन में महामोर्चा निकालने की ख़बर पहले ही दे दी गई थी. पुलिस ने इसका खुलेआम इज़हार करने वाले रिक्शा चालकों का भी जायज़ा लिया था. उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि कैसे उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर को फोन करके फटकारा था. लव जिहाद की तरफ़दारी करने वालों की ओर इशारा करते हुए नितेश राणे ने कहा, ‘लव जिहाद महाराष्ट्र में नहीं रुका, बढ़ता ही गया, तो याद रखना… इस धरती को महाराष्ट्र कहते हैं. हम वो है जो हिंदू बहनों को देखने वालों की आंखें निकालकर म्यूजियम में रख देंगे”.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement