मुंबई. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार की बेटी और कांग्रेस नेता प्रणीति शिंदे ने शामिन हुई है. दोनों महिला नेताओं से राजनीति में परिवारवाद और वंशवाद को लेकर चर्चा की गई. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि परिवारवाद का मुद्दा काफी पहले पीछे छूट गया है.
बीजेपी में वंशवाद को लेकर अनुराग ठाकुर और पूनम महाजन के नाम आने पर पंकजा मुंडे ने कहा कि ये लोग अपनी मेहनत से ऊपर पहुंचे. उन्होंने काम करके दिखाया है. उन्होंने अपने आपको सिद्ध करके दिखाया. पंकजा मुंडे ने कहा कि हम परिवारवाद को सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन अगर किसी परिवार से आए हैं तो पार्टी और परिवार के साथ काम कर हमे अपना मेरिट सेट करना पड़ता है उसके बाद ही हम कहीं पहुंच सकते हैं.
वहीं कांग्रेस नेता प्रणिति शिंदे ने इस मामले में कहा कि वंशवाद कहां नहीं होता. हर एक क्षेत्र में वंशवाद होता है. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति में एंट्री करने में मुश्किल नहीं होती है लेकिन हमे भी चुनाव की चुनौती का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग या तो स्वीकार करते हैं या नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि काम के बलबूते से ही चुनाव जीते जाते हैं. प्रणिति शिंदे ने कहा कि परिवारवाद का फायदा भी होता है और नुकसान भी.
प्रणिति शिंदे ने आगे कहा कि अगर आप किसी के बेटे या बेटी हो ऐसे में आशाएं काफी होती हैं. आप मीडिया और लोगों की निगरानी में हमेशा बने रहते हैं. प्रणिति शिंदे ने कहा कि पहली बार चुनाव जीतने में परिवारवाद फायदेमंद होता है लेकिन बाद में कई नुकसान भी सामने आते हैं. यह एक दो धारी तलवार की तरह है.
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…