Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र मंच से पंकजा मुंडे ने कहा, वंशवाद अब पुरानी बात हो गई, मेरिट पर होता है आंकलन

महाराष्ट्र मंच से पंकजा मुंडे ने कहा, वंशवाद अब पुरानी बात हो गई, मेरिट पर होता है आंकलन

इंडिया न्यूज के महाराष्ट्र मंच में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार की बेटी प्रणीति शिंदे और दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने शिरकत की. मंच पर दोनों युवा महिला नेताओं से वंशवाद को लेकर सवाल पूछे गए. पकंजा मुंडे ने कहा कि वंशवाद पुरानी बात है जबकि प्रणीति शिंदे ने कहा कि वंशवाद कहां नहीं होता है.

Advertisement
BJP MLA Pankaja Munde and congress leader on India News Maharastra Manch, Pankaja Munde says Dynasty politics is an old topic, now merit is evaluated
  • July 28, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार की बेटी और कांग्रेस नेता प्रणीति शिंदे ने शामिन हुई है. दोनों महिला नेताओं से राजनीति में परिवारवाद और वंशवाद को लेकर चर्चा की गई. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि परिवारवाद का मुद्दा काफी पहले पीछे छूट गया है.

बीजेपी में वंशवाद को लेकर अनुराग ठाकुर और पूनम महाजन के नाम आने पर पंकजा मुंडे ने कहा कि ये लोग अपनी मेहनत से ऊपर पहुंचे. उन्होंने काम करके दिखाया है. उन्होंने अपने आपको सिद्ध करके दिखाया. पंकजा मुंडे ने कहा कि हम परिवारवाद को सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन अगर किसी परिवार से आए हैं तो पार्टी और परिवार के साथ काम कर हमे अपना मेरिट सेट करना पड़ता है उसके बाद ही हम कहीं पहुंच सकते हैं.

वहीं कांग्रेस नेता प्रणिति शिंदे ने इस मामले में कहा कि वंशवाद कहां नहीं होता. हर एक क्षेत्र में वंशवाद होता है. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति में एंट्री करने में मुश्किल नहीं होती है लेकिन हमे भी चुनाव की चुनौती का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग या तो स्वीकार करते हैं या नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि काम के बलबूते से ही चुनाव जीते जाते हैं. प्रणिति शिंदे ने कहा कि परिवारवाद का फायदा भी होता है और नुकसान भी.

प्रणिति शिंदे ने आगे कहा कि अगर आप किसी के बेटे या बेटी हो ऐसे में आशाएं काफी होती हैं. आप मीडिया और लोगों की निगरानी में हमेशा बने रहते हैं. प्रणिति शिंदे ने कहा कि पहली बार चुनाव जीतने में परिवारवाद फायदेमंद होता है लेकिन बाद में कई नुकसान भी सामने आते हैं. यह एक दो धारी तलवार की तरह है.

India News Maharastra Manch: इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में बोले मधुर भंडारकर- पॉलिटिक्स पर फिल्म नहीं बनाऊंगा

इंडिया न्यूज के महारष्ट्र मंच से मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एम एन सिंह ने कहा, दाउद इब्राहिम को भारत लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं

Tags

Advertisement