नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो उन्हें बांग्लादेशियों का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. अगर हिम्मत है तो. उन्होंने कहा कि हम यह बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे कि भारत में शरणार्थियों की तरह रहने वाले विदेशी यहां की राजनीति को प्रभावित करें.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भारतीय हैं, इसलिए वह यहां रह सकती हैं, लेकिन अगर वे देश विरोधी भावनाओं से प्रभावित होती हैं तो उन्हें चिदंबरम और बाकी लोगों की तरह सबक सिखाया जा सकता है. आपको बता दें कि सुरेंद्र सिह अपने विवादित बयानों को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुके हैं. बीते दिनों सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि मुस्लिमों में एक-एक आदमी की 50-50 बीवियां होती हैं और 1050 बच्चे होते हैं. यह परंपरा नहीं बल्कि जानवर प्रवृत्ति है.
इसी साल जून में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलान लंकिनी से कर दी थी. उनके इस बयान पर भी काफी बवाल हुआ था. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि हनुमान रूपी योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल का आधा लंका दहन कर दिया है. विधानसभा चुनाव में लंका पूरा दहन हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…