Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उन्नाव रेप केस: सीबीआई रिमांड में पूरी रात रोते रहे BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर

उन्नाव रेप केस: सीबीआई रिमांड में पूरी रात रोते रहे BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर

उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लिया जिसके बाद उनसे करीब 16 घंटे पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पूछताछ के लिए 150 सवालों की लिस्ट बनाई थी. सूत्रों से खबर है कि पूछताछ के दौरान सेंगर पूरी रात रोते रहे.

Advertisement
बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर
  • April 15, 2018 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने बांगरमऊ सीट से आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लिया है. रिमांड पर सेंगर से 16 घंटे लंबी पूछताछ की गई. अब सेंगर को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड के लिए याचिका दायर की जाएगी. कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ तीन केस दर्ज हुए हैं. सूत्रों से खबर है कि पूछताछ के दौरान विधायक सेंगर सीबीआई कस्टडी में पूरी रात रोते रहे.

गौरतलब है कि सीबीआई ने कुलदीप सिंह से पूछताछ के लिए 150 सवालों की लिस्ट तैयार की थी. सीबीआई की आठ टीमें सेंगर से गैंगरेप मामले में पूछताछ कर रही हैं. बीते शुक्रवार की रात हिरासत में लेने के बाद सेंगर से प्रत्येक टीम ने करीब 2-2 घंटे पूछताछ की. उस दौरान कुलदीप सेंगर सभी सवालों के जवाब देने से कतराते रहे. वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से खबर है कि सीबीआई की पूछताछ के दौरान सेंगर पूरी रात रोते रहे.

वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने इस मामले में आरोपी शशि सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. शशि पर पीड़िता को विधायक तक पहुंचाने का आरोप है. लखनऊ के सीबीआई कार्यालय में शशि से पूछताछ की जाएगी. बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर को उनके लखनऊ स्थित आवास से शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे हिरासत में लिया गया. सीबीआई ने आरोपी विधायक के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए हैं.

पहला मामला बलात्कार के संबंध में दर्ज किया गया है जिसमें सेंगर और एक महिला शशि सिंह आरोपी हैं. वहीं दूसरा केस पीड़िता के पिता की मौत और हिंसा से जुड़ा हुआ है. जबकि तीसरा मामला पीड़िता के पिता के खिलाफ उन आरोपों से जुड़ा है जिसमें हथियार कनून के तहत उन्हें स्थानीय पुलिस ने जेल में बंद कर दिया था. जहां अचानक संदिग्ध हालत में पीड़ित पिता की मौत हो गई.

उन्नाव-कठुआ गैंगरेप पर फूटा केरल के मुसलमानों का गुस्सा, BJP ऑफिस के बाहर की पत्थरबाजी

उन्नाव रेप मामले पर महिला पत्रकार का पीएम नरेंद्र मोदी के नाम खुला खत

Tags

Advertisement