उन्नाव. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर खुदकुशी करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों ने उसके साथ रेप किया. पिछले एक साल से वह न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही. महिला के मीडिया के सामने आने के बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने चुप्पी तोड़ी है और इस मामले को महिला व उसके परिवार वालों के द्वारा रची हुई साजिश बताया है.
विधायक ने मीडिया से कहा कि ये सब महिला और उसके परिजनों की साजिश है. इस पूरे मामले की पूरी स्क्रीप्ट परिवार वालों ने तीन दिन पहले उन्नाव में रची. ये उनका पारिवारिक मामला था. जिन दो निर्दोषों को फंसाया जा रहा है मैंने उनकी मदद की. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है जिससे जल्द ही साफ हो जाएगा कि सच क्या है. मैं हमेशा लोगों की मदद करता हूं. इस साजिश में मुझे जबरन फंसाया जा रहा है.
विधायक ने आगे कहा कि इन लोगों ने पिछले 6 महीनों से अलग अलग माध्यमों के लिए जरिए मेरे खिलाफ कई शिकायतें की. साथ ही इन्होंने हर विभाग में मेरे खिलाफ शिकायतें कि ताकि में फंस जाऊं. पुलिस और प्रशासन ने जांच की और मैं निर्दोष रहा. मुख्यमंत्री के घर के बाहर खुदकुशी करना इनकी आखिरी स्क्रीप्ट थी. गौरतलब है कि पीड़ित महिला ने बीजेपी विधायक और उनके साथी पर रेप का आरोप लगाया था. पीड़िता ने कहा था कि कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही, अगर दोषी गिरफ्तार नहीं हुए तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. पीड़िता ने जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया था.
BJP विधायक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, CM आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश
धर्मगुरु सुधांशु महाराज और उनके शिष्य पर लगा बुजुर्ग महिला का मकान और पैसे हड़पने का आरोप
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…