नई दिल्ली. भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही विवादित टिप्पणी करने का भी सिलसिला जारी है. इसमें एक नया नाम जुड़ गया है वो है आकाश विजयवर्गीय का. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पहले राहुल गांधी को पप्पू कहा जाता था लेकिन अब उनका नाम गधों का सरताज रखा गया है.
उन्होंने कहा, ‘पहले उन्हें (राहुल गांधी को) पप्पू कहा जाता था, ये हानिकारक नाम नहीं प्यारभरा था. लेकिन हाल ही में वो देशद्रोही की तरह हरकतें कर रहे हैं. इसलिए अब हमने उनका नाम पप्पू से बदलकर गधों का सरताज रख दिया है. भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और इस दौरान कांग्रेस के नेताओं को गधों के सरताज बताया.
आकाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करके प्रदर्शन की फोटो शेयर की. इनमें से एक फोटो में आकाश के बराबर में एक शख्स गधे का मुखौटा पहने खड़ा है जिसके गले में जूतों की माला है. इन फोटो को शेयर करते हुए आकाश ने लिखा, कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने, सेना के पराक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने और पुलवामा हमले को महज एक हादसा बताने के विरोध में भाजयुमो क्षेत्र 3 के साथ कांग्रेस नेताओं को गधों के सरताज की उपाधि से नवाजा.
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…