Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP MLA Calls Rahul Gandhi Gadho Ka Sartaj: भाजपा नेता आकाश विजयवर्गीय का विवादित बयान- राहुल गांधी का नाम पप्पू से बदलकर रखा गधों का सरताज

BJP MLA Calls Rahul Gandhi Gadho Ka Sartaj: भाजपा नेता आकाश विजयवर्गीय का विवादित बयान- राहुल गांधी का नाम पप्पू से बदलकर रखा गधों का सरताज

BJP MLA Calls Rahul Gandhi Gadho Ka Sartaj: भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नाम पहले पप्पू था. लेकिन अब वो ऐसी हरकतें करने लगे हैं कि हमने उनका नाम पप्पू से बदलकर गधों का सरताज रख दिया है.

Advertisement
BJP MLA Akash Vijayvargiya Calls Rahul Gandhi Gadho Ka Sartaj
  • March 7, 2019 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही विवादित टिप्पणी करने का भी सिलसिला जारी है. इसमें एक नया नाम जुड़ गया है वो है आकाश विजयवर्गीय का. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पहले राहुल गांधी को पप्पू कहा जाता था लेकिन अब उनका नाम गधों का सरताज रखा गया है.

उन्होंने कहा, ‘पहले उन्हें (राहुल गांधी को) पप्पू कहा जाता था, ये हानिकारक नाम नहीं प्यारभरा था. लेकिन हाल ही में वो देशद्रोही की तरह हरकतें कर रहे हैं. इसलिए अब हमने उनका नाम पप्पू से बदलकर गधों का सरताज रख दिया है. भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और इस दौरान कांग्रेस के नेताओं को गधों के सरताज बताया.

आकाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करके प्रदर्शन की फोटो शेयर की. इनमें से एक फोटो में आकाश के बराबर में एक शख्स गधे का मुखौटा पहने खड़ा है जिसके गले में जूतों की माला है. इन फोटो को शेयर करते हुए आकाश ने लिखा, कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने, सेना के पराक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने और पुलवामा हमले को महज एक हादसा बताने के विरोध में भाजयुमो क्षेत्र 3 के साथ कांग्रेस नेताओं को गधों के सरताज की उपाधि से नवाजा.

Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवकों की भगवाधारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

BJP MP Sharad Tripathi BJP MLA Rakesh Singh Baghel Fight: भाजपा विधायक राकेश बघेल पर बीजेपी MP शरद त्रिपाठी ने 8 जूते बरसाकर लोकसभा चुनाव में सांसद के टिकट की बलि चढ़ा दी

Tags

Advertisement