नई दिल्ली. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत ने एक बार फिर हद कर दी है. दरअसल बुधवार को राजावत भामाशाहमंडी में लगे समर्थन मूल्य के खरीद केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां एक बहस में उन्होंने अपने आपा खो दिया. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द दाल की खरीद न होने को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारी को धमकाया. उन्होंने कहा- ऐसा थप्पड़ मारूंगा कि पेंट में पेशाब आ जाएगा. उनके इन शब्दों को सुनकर आस पास खड़े लोग और अधिकारी सकपका गए.
दरअसल भामाशाहीमंडी में किसानों ने राजावत से अधिकारियों की मनमानी और खरीद न करने की शिकायत की तो राजावत ने जिम्मेदार अधिकारी को बुलाने के लिए कहा. उप रजिस्ट्रार अजय सिंह पंवार आधे घंटे में मौके पर पहुंचे तो राजावत बोले- कोई चिंता है तुम्हें किसान मर रहे हैं.बता दें कि राजवत ने बीते मंगलवार को घोषणा की थी कि वे खुद फसल के खरीद केंद्र पर जाएंगे और सभी किसानों का जिंस तुलवाएंगे.
विधायक भवानी सिंह राजावत ने 1,11,000 क्विंटल उड़द की दाल के बारे में कहा कि अब तक इसमें से केवल 100 क्विंटल दाल ही खरीदी गई है. उन्होंने अधिकारियों को कामकाज को तेज करने का निर्देश दिया. बाद में, मीडिया से बात करते हुए, राजवत ने कहा कि उन्होंने पंवार को डांट दिया क्योंकि अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसान भारी नुकसान उठा रहे हैं.
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…