नई दिल्ली. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत ने एक बार फिर हद कर दी है. दरअसल बुधवार को राजावत भामाशाहमंडी में लगे समर्थन मूल्य के खरीद केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां एक बहस में उन्होंने अपने आपा खो दिया. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द दाल की खरीद न होने को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारी को धमकाया. उन्होंने कहा- ऐसा थप्पड़ मारूंगा कि पेंट में पेशाब आ जाएगा. उनके इन शब्दों को सुनकर आस पास खड़े लोग और अधिकारी सकपका गए.
दरअसल भामाशाहीमंडी में किसानों ने राजावत से अधिकारियों की मनमानी और खरीद न करने की शिकायत की तो राजावत ने जिम्मेदार अधिकारी को बुलाने के लिए कहा. उप रजिस्ट्रार अजय सिंह पंवार आधे घंटे में मौके पर पहुंचे तो राजावत बोले- कोई चिंता है तुम्हें किसान मर रहे हैं.बता दें कि राजवत ने बीते मंगलवार को घोषणा की थी कि वे खुद फसल के खरीद केंद्र पर जाएंगे और सभी किसानों का जिंस तुलवाएंगे.
विधायक भवानी सिंह राजावत ने 1,11,000 क्विंटल उड़द की दाल के बारे में कहा कि अब तक इसमें से केवल 100 क्विंटल दाल ही खरीदी गई है. उन्होंने अधिकारियों को कामकाज को तेज करने का निर्देश दिया. बाद में, मीडिया से बात करते हुए, राजवत ने कहा कि उन्होंने पंवार को डांट दिया क्योंकि अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसान भारी नुकसान उठा रहे हैं.
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…