Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP MLA Bhawani Singh Rajawat abused Officer: भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने पार की हद, अधिकारी से बोले- थप्पड़ मारूंगा पेंट में पेशाब आ जाएगा

BJP MLA Bhawani Singh Rajawat abused Officer: भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने पार की हद, अधिकारी से बोले- थप्पड़ मारूंगा पेंट में पेशाब आ जाएगा

BJP MLA Bhawani Singh Rajawat abused Officer: बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत ने एक घटिया बयान देते हुए एक अधिकारी को धमकी देते हुए कहा कि- ऐसा थप्पड़ मारूंगा कि पेंट में पेशाब आ जाएगा. उनके इन शब्दों को सुनकर आस पास खड़े लोग और अधिकारी सकपका गए.

Advertisement
bhawani singh rajawat
  • October 25, 2018 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत ने एक बार फिर हद कर दी है. दरअसल बुधवार को राजावत भामाशाहमंडी में लगे समर्थन मूल्य के खरीद केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां एक बहस में उन्होंने अपने आपा खो दिया. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द दाल की खरीद न होने को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारी को धमकाया. उन्होंने कहा- ऐसा थप्पड़ मारूंगा कि पेंट में पेशाब आ जाएगा. उनके इन शब्दों को सुनकर आस पास खड़े लोग और अधिकारी सकपका गए.

दरअसल भामाशाहीमंडी में किसानों ने राजावत से अधिकारियों की मनमानी और खरीद न करने की शिकायत की तो राजावत ने जिम्मेदार अधिकारी को बुलाने के लिए कहा. उप रजिस्ट्रार अजय सिंह पंवार आधे घंटे में मौके पर पहुंचे तो राजावत बोले- कोई चिंता है तुम्हें किसान मर रहे हैं.बता दें कि राजवत ने बीते मंगलवार को घोषणा की थी कि वे खुद फसल के खरीद केंद्र पर जाएंगे और सभी किसानों का जिंस तुलवाएंगे. 

विधायक भवानी सिंह राजावत ने 1,11,000 क्विंटल उड़द की दाल के बारे में कहा कि अब तक इसमें से केवल 100 क्विंटल दाल ही खरीदी गई है. उन्होंने अधिकारियों को कामकाज को तेज करने का निर्देश दिया. बाद में, मीडिया से बात करते हुए, राजवत ने कहा कि उन्होंने पंवार को डांट दिया क्योंकि अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसान भारी नुकसान उठा रहे हैं.

CBI Rift: केंद्र ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर राव होंगे CBI के नए अंतरिम डायरेक्टर

Jamal Khashoggi Murder in Saudi Arabia Consulate: तुर्की बोला- जमाल खशोगी मर्डर की जांच में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान फंसेंगे तो वो समझें

Tags

Advertisement