नई दिल्ली। राजधानी जयपुर में हिजाब विवाद ने तूल पकड़ दिया है। जयपुर के एक स्कूल प्रोग्राम में हिजाब पर अपना बयान देकर BJP विधायक बाल मुकुंद आचार्य(Balmukund Acharya) विवादों में आ गए। अब उन्होंने सभी आरोपों पर पलटवार किया है। भाजपा MLA बाल मुकुंद का कहना है कि उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन “राजनीति से […]
नई दिल्ली। राजधानी जयपुर में हिजाब विवाद ने तूल पकड़ दिया है। जयपुर के एक स्कूल प्रोग्राम में हिजाब पर अपना बयान देकर BJP विधायक बाल मुकुंद आचार्य(Balmukund Acharya) विवादों में आ गए। अब उन्होंने सभी आरोपों पर पलटवार किया है। भाजपा MLA बाल मुकुंद का कहना है कि उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन “राजनीति से प्रेरित” है। कुछ लोग जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है वो इसे हवा दे रहे हैं।
हवा महल के विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह विरोध कुछ लोगों द्वारा किया गया था जो राजनीति कर रहे हैं। मैंने लड़कियों से बात की और उनके साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और उनकी पढ़ाई के बारे में बात की। उन्होंने कहा, आमतौर पर स्कूलों में गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों पर ड्रेस कोड का पालन किया जाता है। लेकिन वहां गणतंत्र दिवस, बसंत उत्सव, वार्षिक समारोह या स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों पर ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जाता है। छात्र बुर्का और हिजाब में क्यों आते हैं? यह नया नियम और कानून क्या है? इसके लिए एक अलग मदरसा है।
आचार्य बाल मुकुंद ने कहा, मैंने केवल यह अनुरोध किया है कि स्कूल प्रशासन छात्रों से बात करें और उन्हें समझाएं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि हर स्कूल में एक ड्रेस कोड लागू हो और छात्र केवल अपनी स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर ही आएं।
बता दें कि भाजपा विधायक(Balmukund Acharya) के बयान के बाद स्कूली छात्राओं द्वारा सोमवार को सुभाष चौक पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था। साथ ही ये मांग की गई कि विधायक माफी मांगें और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आचार्य ने उनसे कहा कि हिजाब की अनुमति नहीं है। इस दौरान, विरोध प्रदर्शन में कुछ स्टूडेंट्स के परिवार वाले भी शामिल हुए।
वहीं इन सब के बाद बीजेपी विधायक ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने स्कूल के दौरे के दौरान जो कुछ हुआ, उस पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा था कि क्या स्कूल में दो अलग- अलग ड्रेस कोड हैं? रिपब्लिक डे या किसी अन्य कार्यक्रम के अवसर पर कुछ भी पहन कर आ सकते हैं क्या? ऐसे तो हिन्दू बच्चियां लहंगा चुन्नी पहनकर आएंगी।
अब भाजपा विधायक(Balmukund Acharya) के बयान के बाद सूबे में सियासी हलचल मची हुई है। विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया गया। यही नहीं, सोमवार को छात्राओं और उनके परिजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद ये मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ सड़क पर उतरीं मुस्लिम छात्राएं, जानें क्या है कारण?