Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP MLA Any EVM Button Vote BJP: हरियाणा में भाजपा विधायक बक्शीश सिंह बोले ईवीएम में कोई बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा

BJP MLA Any EVM Button Vote BJP: हरियाणा में भाजपा विधायक बक्शीश सिंह बोले ईवीएम में कोई बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा

BJP MLA Any EVM Button Vote BJP, BJP MLA ne kaha koi bhi button dabane per Bhajpa ko milega vote: हरियाणा में भाजपा विधायक बक्शीश सिंह ने कहा कि ईवीएम में कोई बटन दबाओ वोट बीजेपी को ही जाएगा. ऐसा कहते हुए उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है. इसी के बाद हरियाणा बीजेपी विधायक बक्शीश सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. इस वीडियो को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया और बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि बीजेपी में एक सच्चा शख्स. आज हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस बीच राहुल गांधी का ये ट्वीट और बीजेपी नेता का बयान विवाद पैदा कर सकता है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाने हैं.

Advertisement
BJP MLA Any EVM Button Vote BJP
  • October 21, 2019 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी के एक विधायक की एक छोटी सी वीडियो क्लिप ट्वीट की है जिसमें नेता ने एक सनसनीखेज दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मतदाता का बटन दबाने के बावजूद वोट भाजपा के पक्ष में जाएगा. विधायक, बक्शीश सिंह विर्क, हरियाणा में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे और विधानसभा में असंध निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जहां उन्होंने ये बयान दिया. उनकी इसकी एक वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शेयर की और लिखा कि भाजपा में सबसे ईमानदार आदमी. वीडियो के ऊपर लिखा है कि भाजपा विधायक मतदाताओं को धमकी देते हैं!

39 सेकंड के वीडियो में, विधायक, पंजाबी में बोलते हुए, यह कहते हुए सुने जाते हैं कि उन्हें पता चल जाएगा कि मतदाताओं ने किसे वोट दिया था, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल (हरियाणा के मुख्यमंत्री) दोनों बहुत बुद्धिमान हैं. इस क्लिप के अंत में विधायक कह रहे हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक मतदाता कौन सा बटन (विभिन्न पार्टियों के चिन्ह के बटन) दबाता है, वोट भाजपा को जाएगा क्योंकि एक हिस्सा तय हो गया है. इसी वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से विवाध खड़ा हो गया है.

राहुल गांधी ने इसी के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. हालांकि अतीत में, विपक्षी दलों ने ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावना के बारे में संदेह जताया था, लेकिन भारत के चुनाव आयोग ने हमेशा यह कहा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. इससे पहले, पोल पैनल ने राजनीतिक दलों और तकनीकी विशेषज्ञों को भी चुनौती दी थी कि वे ईवीएम में छेड़छाड़ के अपने आरोप को पैनल में रखे गए ईवीएम में प्रदर्शित करें. हालांकि, किसी भी पार्टी ने आयोग के नियंत्रण और हिरासत में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की चुनौती स्वीकार नहीं की. हरियाणा में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है जिसके परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.

Also read, ये भी पढ़ें: Congress Abhishek Manu Singhvi on Veer Savarkar: वीर सावरकर पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिया बड़ा बयान, कहा- उनकी विचारधारा पसंद नहीं लेकिन देश के लिए गए जेल

यहां देखें वीडियो

Kamlesh Tiwari Murderer Ashfaq Moinuddin Wanted Rewards: कमलेश तिवारी मर्डर केस में आरोपी अशफाक और मुईनुद्दीन पर 2.5 लाख का इनाम, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के लिए 14 पर एफआईआर

Haryana Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव जारी, मोहन भागवत, अजीत पवार, नितिन गडकरी, टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट समेत इन वीआईपी लोगों ने डाला वोट

Haryana Election 2019 Voting Polls Live Update: हरियाणा में 12 बजे तक 23 फीसदी मतदान, CM मनोहर लाल, पूर्व सीएम भुपिंदर हुड्डा, बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह समेक अन्य ने डाला वोट

Tags

Advertisement