Advertisement

बीजेपी विधायक और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से थे बीमार

लखनऊ: भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आशुतोष लंबे समय से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आशुतोष टंडन को कैंसर था. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है. […]

Advertisement
बीजेपी विधायक और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से थे बीमार
  • November 9, 2023 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आशुतोष लंबे समय से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आशुतोष टंडन को कैंसर था. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है. बता दें कि टंडन लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से विधायक थे.

पिता लालजी टंडन थे कद्दावर नेता

मालूम हो कि आशुतोष टंडन के पिता लालजी टंडन यूपी बीजेपी के कद्दावर नेता थे. लालजी लखनऊ से सांसद भी रहे थे. वहीं, आशुतोष टंडन वर्तमान में लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक थे. इससे पहले वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं.

गोपाल जी के नाम से जाने जाते थे

बता दें कि आशुतोष टंडन को लोग प्यार से गोपाल जी टंडन बुलाते थे. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. इसके बाद साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लखनऊ उत्तर सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद 2013 में लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर आशुतोष विधानसभा पहुंचे थे. 2022 के चुनाव में आशुतोष लगातार तीसरी बार लखनऊ से विधायक बने थे.

Advertisement