नई दिल्ली: रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने आठ घंटे की पूछ्ताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया है जहां एजेंसी ने सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड की मांग की है. सिसोदिया को गिरफ्तार किए […]
नई दिल्ली: रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने आठ घंटे की पूछ्ताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया है जहां एजेंसी ने सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड की मांग की है. सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने की इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसी कड़ी में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी ट्वीट किया है.
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह लिखते हैं, “सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे भाजपा विपक्ष को डराने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। यह सत्ता का घोर दुरुपयोग और लोकतंत्र पर हमला है।”
"The arrest of Delhi DY CM Manish Sisodia by CBI is another example of how BJP misuses the Union Government's agencies to intimidate the opposition. It's a blatant abuse of power & an attack on democracy," tweets Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/2nMjrOhyvN
— ANI (@ANI) February 27, 2023
रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में CBI ने गिरफ्तार कर लिया था. आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट के साने पेश किया गया जहां सीबीआई ने सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. गौरतलब है कि रविवार को CBI ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूरे आठ घंटे की पूछताछ के बाद उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां अब उनकी रिमांड को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बता दें, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. इस दौरान एजेंसी ने कोर्ट के सामने दलील दी है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया से दिल्ली शराब घोटाला मामले में जब कई सवाल पूछे गए तो उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए. दूसरी ओर सिसोदिया के वकील ने एजेंसी की इस मांग पर विरोध जताया. मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि यदि दिल्ली के डिप्टी सीएम को रिमांड में भेजा जाएगा तो इससे देश भर में गलत संदेश जाएगा.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद