बीजेपी सरकार के मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि विपक्ष सिर्फ बाब साहब अंबेडकर के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहा हैं. विपक्ष को दलितों के उत्थान से कोई मतलब नहीं है. इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा का जिम्मेदार विपक्ष को ठहराया है.
नई दिल्ली. देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने एकमात्र “समर्थ दलित” पार्टी होने दावा करते हुए कांग्रेस और बसपा सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.एससी-एएसटी एक्ट में बदलाव और भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा को लेकर मोदी सरकार के मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षीं दल संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहा हैं. इसके आगे रविशंकर ने कहा कि दलितों के उत्थान से विपक्ष को कोई लेना-देना नहीं है. विपक्ष सिर्फ बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करने में व्यस्त है.
रवि शंकर प्रसाद ने बीजेपी सरकार को एससी-एएसटी एक्ट के नियमों में बदलाव को लेकर दलितों का पक्षकर बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से दलितों के पक्ष में रही है. इसके साथ ही दलितों के उत्थान के लिए प्रयास करती रही है. इसी वजह से सरकार ने एससी-एएसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुर्नविचार याचिका दाखिल की है. वहीं रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इस बिल का विरोध किया है. इसी वजह से राहुल गांधी दलितों को हितेशी बताते हुए दलितों की सहानुभुति जीता चाह रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा का जिम्मेदार विपक्ष को ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस,बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने भारत बंद के दौरान जानबूझकर हिंसा को भड़काने का काम किया. बताते चलें कि भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा से काफी नुकसान हुआ. इस मामले में सरकार ने जांच के आदेश भी दिए थे. जांच में पाया गया कि भारत बंद के दौरान एक सोची समझी साजिश थी. पुलिस ने बसपा के एक नेता को गिरफ्तार भी किया है.
Our party is working to strengthen the SC/ST Act. This is being opposed by Rahul Gandhi: Union Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/c4oj80hTqT
— ANI (@ANI) April 8, 2018
Congress, SP and BSP have supported violence and disrupted the peace of the country: Union Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/CZWC0k5dfr
— ANI (@ANI) April 8, 2018