लखनऊ. करोड़ों लोगों के आराध्य हनुमान जी के जाति और धर्म पर जारी सियासती वार थमते नजर नहीं आ रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक विवादित बयान से शुरू हुई बयानबाजी अब तक जारी है. गुरुवार को हनुमान जी की जाति और धर्म पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के दो नेताओं ने इस विवाद को फिर से सुलगा दिया है. पहले तो भाजपा के विधान परिषद बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया. उसके कुछ ही देर बाद भाजपा के एक मंत्री ने हनुमान जी को जाट बताया है. हनुमान जी को जाट बताने वाले भाजपा नेता मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में ये माननीय अपने मुख्यमंत्री के विरुद्ध ही अलख जगा चुके हैं.
गुरुवार को यूपी की योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हनुमान जी जाट थे. प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में लक्ष्मी नारायण ने यह बयान दिया. अपने बयान पर तर्क देते हुए चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बजरंगबली जाट थे. क्योंकि जाट ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाता है. हनुमान जी मेरी जाति के थे. बताते चले कि लक्ष्मी नारायण भी जाट हैं. उनके इस बयान वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे.
बता दें कि लक्ष्मी नारायण के साथ-साथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के विधान परिषद बुक्कल नवाब ने बजरंगबली को मुसलमान बताया था. बुक्कल नवाब ने कहा कि हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे. इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखे जाते हैं रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं. इन दोनों के बयान के साथ ही हनुमान की जाति पर थम गई बयानबाजी एक बार फिर तेज हो गई है.
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…