Hijab Controversy हरियाणा. Hijab Controversy हिजाब विवाद पर लगातार सियासत गरमाई हुई है. वैसे तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हर मुद्दे पर विरोधियों को घेरते रहते है, फिर चाहे वो किसान आंदोलन रहा हो या बजट. एकबार फिर गृह मंत्री हिजाब मामलें पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि आजादी […]
हरियाणा. Hijab Controversy हिजाब विवाद पर लगातार सियासत गरमाई हुई है. वैसे तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हर मुद्दे पर विरोधियों को घेरते रहते है, फिर चाहे वो किसान आंदोलन रहा हो या बजट. एकबार फिर गृह मंत्री हिजाब मामलें पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने जो विभाजनकारी नीतियों का बीज बोया अब वह बड़ा हो गया है. विज ने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा देश में विभाजनकारी नीतियां ही चलाईं. सोन्ग्रेस्स पार्टी इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकते और इस सोच ने हिंदुस्तान का बंटवारा कराया.
दरअसल कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर लगातार प्रदेश में हंगामा जारी है. छात्रों के प्रदर्शन के चलते राज्य सरकार ने 16 फ़रवरी तक प्रदेश में सभी शिक्षण संसथान बंद किए हुए है. हिजाब विवाद पर कल यानि 14 फ़रवरी को कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसपर सभी लोगों समेत सुप्रीमकोर्ट की निगाहें भी टिकी हुई है.
#WATCH | It's because of the divisive seed sown by Congress that the country doesn't live in peace even today, 'sometimes in the form of terrorists, sometimes in the form of Hijabs'. They got the country partitioned in the name of Hindus, Muslims:Haryana Minister Anil Vij (12.2) pic.twitter.com/IqQPzkoUPY
— ANI (@ANI) February 13, 2022
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही देश में विभाजनकारी नीतियां ही चलाईं है. उन्होंने इसके अलावा कुछ नहीं सोचा और इस सोच ने हिंदुस्तान का बंटवारा किया. ये बंटवारा आज तक हिंदुस्तान को चैन से रहने नहीं दे रहा. ये कभी आतंकवादी, कभी हिजाब और कभी किसी शक्ल में सामने आते हैं. विज ने कहा कि कांग्रेस खुद को धर्मनिरपेक्ष (Secular) कहती है लेकिन धर्म के आधार पर सबसे ज्यादा बटवारा कांग्रेस के कारण ही हुआ है.
दरअसल पिछले कुछ समय से कर्नाटक के कई स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब/बुर्का को लेकर बवाल मचा हुआ है. मुस्लिम धर्म से जुडी महिलाओ कॉलेज में बुर्खा पहनकर अपना विरोध दर्ज करवा रही हैम जबकि हिन्दू धर्म के लोग भगवा स्कार्फ पहनकर अपनी बात पर अड़े हुए है. मामला इतना गरमा गया कि मुद्दा सीधे हाईकोर्ट पहुंच गया. बता दें हालही में कर्नाटक राज्य सरकार ने राज्य में Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू की है, जिसके तहत सभी छात्रों को स्कूल में यूनिफॉर्म पहनकर आना अनिवार्य है. इसी कारण अब सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में तो तय यूनिफॉर्म पहनी ही जाएगी ,साथ ही प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को अपनी ड्रेस चुनने को कहा गया है. इसी के तहत जब कुछ छात्र यूनिफार्म में हिजाब डालकर पिछेल महीने अपने कॉलेज पहुंचे तो कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया साथ ही बताया कि ये कॉलेज प्रशासन खिलाफ है. इसी के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में हिजाब को लेकर विवाद छिड़ गया और मामलें ने तूल पकड़ लिया। इस मामलें पर अब सभी की निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर अटकी हुई है. सोमवार को इस मामलें पर अगली सुनवाई होनी है. प्रदेश में 16 फ़रवरी तक सभी शिक्षण संसथान बंद किए गए है.